Monday, December 23, 2024
Homeदेश & राज्यदिल्लीDelhi News: प्रदूषण पर रोकथाम के लिए इस प्लान के तहत काम...

Delhi News: प्रदूषण पर रोकथाम के लिए इस प्लान के तहत काम करेगी सरकार, जानें क्या है CM केजरीवाल की योजना

Date:

Related stories

Arvind Kejriwal: महिला अदालत में महिलाओं की सुरक्षा पर उठे सवाल! नारी सशक्तिकरण की दिशा में AAP सुप्रीमो की एक और पहल

Arvind Kejriwal: महिलाओं की सुरक्षा दिल्ली सरकार की प्रथम प्राथमिकता रही है। यही वजह है कि लगभग दशक भर से दिल्ली सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी (AAP) ने महिलाओं की हित का ख्याल रखते हुए कई कदम उठाए हैं।

Delhi Schools Bomb Threat: ‘छात्र इमारतों में नहीं..,’ स्कूलों को भेजे धमकी में क्या मिला? दिल्ली पुलिस ने किया खुलासा

Delhi Schools Bomb Threat: "जब छात्र इमारतों में नहीं होंगे, तब इमारतों को गिरा दिया जाएगा।" इस धमकी भरे संदेश को लेकर आज फिर एक बार राजधानी दिल्ली (Delhi) में सनसनी मची है।

Delhi School Bomb Threat: राजधानी में आधा दर्जन स्कूलों के साथ RBI को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने लिया मामले का संज्ञान

Delhi School Bomb Threat: बम धमाकों से जुड़ी धमकी से मानों राजधानी दिल्ली का पुराना नाता हो गया है। बीते दिनों (9 दिसंबर) दिल्ली में स्थित 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।

Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर अपनी तैयारी कर ली है। इसके तहत आज केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि सरकार एक बार फिर अपने ‘विंटर एक्शन प्लान’ के लिए तैयार है। इसके तहत हमने 13 जगहों को चिन्हित किया है जहां प्रदूषण का स्तर ज्यादा है और इस पर नियंत्रण पाने के लिए 13 टीमों का गठन भी किया गया है।

केजरीवाल ने इस दौरान ये भी बताया कि सरकार ने पिछली बार 4400 एकड़ खेतों में पराली जलाने के मामलों को नियंत्रित करने के लिए बायो डिकंपोजर का इस्तेमाल किया था। इस बार उसे बढ़ाकर 5000 एकड़ के खेतों मे इसका इस्तेमाल किया जाएगा।

प्रदूषण पर रोकथाम के लिए उठाए जाएंगे ये कदम

बता दें कि दिल्ली सराकर की ओर से प्रदूषण पर रोकथाम के लिए कई कदम उठाए जाएंगे। इसके तहत सरकार राजधानी में 52 लाख पौधारोपण करेगी। वहीं 13 अत्याधिक प्रदूषित जगहों का चयन कर उसके लिए टीम बनाया जाएगा जो कि प्रदूषण पर नियंत्रण पाने में सरकार की मदद कर सके। इसके तहत ही यहां 1 अक्टूबर से ग्रेप का पालन कराया जाएगा जिससे प्रदूषण को नियंत्रित रखने में मदद मिलेगी। सीएम केजरीवाल की ओर से इस बात की जानकारी भी दी गई है कि इस बार 5000 एकड़ खेतों में बायो डिकंपोजर का इस्तेमाल कराया जाएगा जिससे की पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण से मुक्ति मिल सके।

प्रदूषण को लेकर सीएम केजरीवाल का बड़ा दावा

राजधानी दिल्ली में होने वाले प्रदूषण को लेकर सीएम केदरीवाल ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया है कि राजधानी में पहले के मुकाबले प्रदूषण पर 30 फीसदी तक नियंत्रण पाया जा सका है। इस दौरान सीएम ने ये भी दावा किया कि बायो डिकंपोजर के इस्तेमाल से पराली जलने वाली घटनाओं पर भी नियंत्रण पाया जा सका है। वहीं सीएम ने प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए इलेक्ट्रिकल व्हीकल पॉलिसी, इलेक्ट्रिक बसों का खरीदना और ट्री ट्रांसप्लांटेशन पॉलिसी जैसे प्रयासों का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि हमने अभियान चलाकर प्रदूषण को नियंत्रित करने की कोशिश की है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here