Friday, November 22, 2024
Homeख़ास खबरेंDelhi News: जानें क्‍यों हाई अलर्ट पर है दिल्ली, खुफिया एजेंसियों के...

Delhi News: जानें क्‍यों हाई अलर्ट पर है दिल्ली, खुफिया एजेंसियों के इनपुट से प्रशासन में मचा हड़कंप; पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Date:

Related stories

सियासी गहमा-गहमी के बीच Arvind Kejriwal की सधी चाल! ‘AAP’ ने Delhi Assembly Election के लिए जारी की उम्मीदवारों की सूची

Delhi AAP Candidate List: देश में महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों की चर्चा है। इसी सियासी गहमा-गहमी के बीच दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सधी चाल चलते हुए बड़ा कदम उठाया है।

Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली इस वक्त हाई अलर्ट पर है। दरअसल, दिल्ली पुलिस को खुफिया एजेंसियों से चेतावनी मिली है की दिल्ली में विरोध प्रदर्शन की आड़ में माहौल बिगाड़ने की कोशिश हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खुफिया एजेंसियों को दिल्ली के अलावा अन्य शहरों के बारे में भी ऐसे ही इनपुट मिले हैं। इसके चलते शुक्रवार की नमाज के दौरान दिल्ली के हर जिले के अधिकारी पूरी ताकत से सड़कों पर मौजूद रहेंगे।

इजराइली दूतावास की सुरक्षा बढ़ाई गई

जानकारी के मुताबिक, इजराइल और हमास के बीच चल रहे संघर्ष को लेकर खुफिया एजेंसियों को कई जानकारियां मिली हैं। जिससे पता चला है कि दिल्ली समेत कुछ शहरों में माहौल खराब करने की कोशिश हो सकती है। इससे पहले भी दिल्ली पुलिस ने इजराइल के दूतावास समेत सभी यहूदी पूजा स्थलों पर सुरक्षा कड़ी कर दी थी। इन क्षेत्रों में पुलिस की भी महत्वपूर्ण उपस्थिति होगी।

भारत सरकार ने शुरू किया ऑपरेशन अजय

इसी बीच भारत सरकार ने ऑपरेशन अजय भी शुरू कर दिया है, जिसका उद्देश्य इजरायल में फंसे भारत के नागरिकों को घर लाना है। इसके अनुरूप, इजराइल के तेल अवीव हवाई अड्डे से दिल्ली हवाई अड्डे के लिए आज पहले विमान ने उड़ान भरी। जिसके जरिए 212 भारतीयों को घर वापस पहुंचाया गया। इजराइल में चल रहे युद्ध में फंसे भारतीयों की संख्या करीब 18,000 होने का अनुमान है। उन्हें जल्द घर पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।

इजराइल के समर्थन में खड़ा है भारत

बता दें कि इजराइल पर हमास के हमले के दौरान भारत ने सार्वजनिक तौर पर इजराइल का समर्थन किया था। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हाल ही में भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात भी की थी। नेतन्याहू ने इस दौरान पीएम मोदी को युद्ध के बारे में जानकारी दी। साथ ही, पीएम मोदी ने दोहराया कि “इस कठिन समय में भारतीय इजरायल के साथ खड़े हैं। हम सभी प्रकार के आतंकवाद का विरोध करते हैं।”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Latest stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here