Thursday, December 19, 2024
Homeख़ास खबरेंDelhi News: 3 छात्रों की मौत पर दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई,...

Delhi News: 3 छात्रों की मौत पर दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, Rau IAS के मालिक, कोऑर्डिनेटर गिरफ्तार; जानें डिटेल

Date:

Related stories

Arvind Kejriwal: महिला अदालत में महिलाओं की सुरक्षा पर उठे सवाल! नारी सशक्तिकरण की दिशा में AAP सुप्रीमो की एक और पहल

Arvind Kejriwal: महिलाओं की सुरक्षा दिल्ली सरकार की प्रथम प्राथमिकता रही है। यही वजह है कि लगभग दशक भर से दिल्ली सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी (AAP) ने महिलाओं की हित का ख्याल रखते हुए कई कदम उठाए हैं।

Delhi Schools Bomb Threat: ‘छात्र इमारतों में नहीं..,’ स्कूलों को भेजे धमकी में क्या मिला? दिल्ली पुलिस ने किया खुलासा

Delhi Schools Bomb Threat: "जब छात्र इमारतों में नहीं होंगे, तब इमारतों को गिरा दिया जाएगा।" इस धमकी भरे संदेश को लेकर आज फिर एक बार राजधानी दिल्ली (Delhi) में सनसनी मची है।

Delhi School Bomb Threat: राजधानी में आधा दर्जन स्कूलों के साथ RBI को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने लिया मामले का संज्ञान

Delhi School Bomb Threat: बम धमाकों से जुड़ी धमकी से मानों राजधानी दिल्ली का पुराना नाता हो गया है। बीते दिनों (9 दिसंबर) दिल्ली में स्थित 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।

Delhi Assembly Election से पहले Arvind Kejriwal का मास्टरस्ट्रोक! महिलाओं को मुफ्त बस सेवा के बाद 2100 रुपए देने का वादा

Delhi Assembly Election: राजधानी में विधानसभा चुनाव से पहले 'मुफ्त' की गूंज सुनाई दे रही है। सत्तारुढ़ दल AAP ने इसी कड़ी में खास समीकरण साधते हुए बड़ा कदम उठाया है। आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने चुनाव (Delhi Assembly Election) से पहले ऐलान किया है कि दिल्ली में आप की सरकार बनी तो महिलाओं को प्रति माह 2100 रुपए उपलब्ध कराया जाएगा।

Delhi Assembly Election के लिए Arvind Kejriwal की खास रणनीति! MP Raghav Chadha बोले ‘AAP और Congress के बीच..’

Delhi Assembly Election: दिल्ली में सियासी बिसात बिछ चुकी है। ये स्पष्ट है कि अब दिल्ली की सत्तारुढ़ दल आम आदमी पार्टी (AAP) अकेले चुनावी मैदान में उतरने वाली है। दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) की तारीख का ऐलान भले ही न हुआ हो, लेकिन 'आप' चुनावी रण में उतरने तो बेताब है।

Delhi News: Rau IAS कोचिंग सेंटर में बीते दिन यानि 27 जुलाई के बैसमेंट में पानी भरने से 3 छात्रों की मौत हो गई थी। इसी को लेकर दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए Rau IAS कोचिंग सेंटर के मालिक और कोऑर्डिनेटर को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के बाद से ही छात्र कार्रवाई की मांग करते हुए सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।इसी बीच मेयर शैली ओबेरॉय ने भी जांच के आदेश दे दिए है।

इन धाराओं में केस किया गया दर्ज

ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित Rau IAS कोचिंग के बैसमेंट में बाढ़ के बाद तीन छात्रों के शव बरामद होने के कुछ घंटों बाद दिल्ली में राऊ के आईएएस स्टडी सर्कल के मालिक और कोऑर्डिनेटर को गिरफ्तार कर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 105, 106(1), 115/2, 290 और 35 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

शैली ओबेरॉय ने क्या कहा?

दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर कोचिंग सेंटर हादसे पर मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा कि “यह दुखद है कि 3 बच्चों की मौत हो गई। मैंने एमसीडी कमिश्नर को लिखा है कि दिल्ली भर में ऐसे सभी कोचिंग सेंटरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। यह एमसीडी के अधिकार क्षेत्र में है और बेसमेंट में व्यावसायिक गतिविधियां चला रहे हैं जो बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन कर रहे हैं और नियमों के मुताबिक नहीं हैं। राजिंदर नगर में इस बिल्डिंग का कंप्लीशन सर्टिफिकेशन 2021 में दिया गया था और इसमें साफ लिखा है कि बेसमेंट का इस्तेमाल किया जाएगा।

केवल पार्किंग और भंडारण के लिए, हमें दोषारोपण का खेल नहीं खेलना चाहिए और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। जिस तरह से दिल्ली में बारिश हो रही है, 88 साल का रिकॉर्ड टूट गया है और जलभराव की समस्या है लेकिन एमसीडी, दिल्ली के लोगों को राहत देने के लिए PWD, दिल्ली जल बोर्ड 24 घंटे काम कर रहे हैं।

Latest stories