Home ख़ास खबरें Delhi News: 3 छात्रों की मौत पर दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई,...

Delhi News: 3 छात्रों की मौत पर दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, Rau IAS के मालिक, कोऑर्डिनेटर गिरफ्तार; जानें डिटेल

Delhi News: Rau IAS कोचिंग सेंटर में बीते दिन यानि 27 जुलाई के बैसमेंट में पानी भरने से 3 छात्रों की मौत हो गई थी।

0
Delhi News
Delhi News

Delhi News: Rau IAS कोचिंग सेंटर में बीते दिन यानि 27 जुलाई के बैसमेंट में पानी भरने से 3 छात्रों की मौत हो गई थी। इसी को लेकर दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए Rau IAS कोचिंग सेंटर के मालिक और कोऑर्डिनेटर को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के बाद से ही छात्र कार्रवाई की मांग करते हुए सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।इसी बीच मेयर शैली ओबेरॉय ने भी जांच के आदेश दे दिए है।

इन धाराओं में केस किया गया दर्ज

ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित Rau IAS कोचिंग के बैसमेंट में बाढ़ के बाद तीन छात्रों के शव बरामद होने के कुछ घंटों बाद दिल्ली में राऊ के आईएएस स्टडी सर्कल के मालिक और कोऑर्डिनेटर को गिरफ्तार कर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 105, 106(1), 115/2, 290 और 35 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

शैली ओबेरॉय ने क्या कहा?

दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर कोचिंग सेंटर हादसे पर मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा कि “यह दुखद है कि 3 बच्चों की मौत हो गई। मैंने एमसीडी कमिश्नर को लिखा है कि दिल्ली भर में ऐसे सभी कोचिंग सेंटरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। यह एमसीडी के अधिकार क्षेत्र में है और बेसमेंट में व्यावसायिक गतिविधियां चला रहे हैं जो बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन कर रहे हैं और नियमों के मुताबिक नहीं हैं। राजिंदर नगर में इस बिल्डिंग का कंप्लीशन सर्टिफिकेशन 2021 में दिया गया था और इसमें साफ लिखा है कि बेसमेंट का इस्तेमाल किया जाएगा।

केवल पार्किंग और भंडारण के लिए, हमें दोषारोपण का खेल नहीं खेलना चाहिए और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। जिस तरह से दिल्ली में बारिश हो रही है, 88 साल का रिकॉर्ड टूट गया है और जलभराव की समस्या है लेकिन एमसीडी, दिल्ली के लोगों को राहत देने के लिए PWD, दिल्ली जल बोर्ड 24 घंटे काम कर रहे हैं।

Exit mobile version