Delhi News: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया लंबे समय से झील में है बता दें कि बीते शनिवार को मनीष सिसोदिया ने अपनी पत्नी से मुलाकात की इसके बाद उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
पत्नी से मिलने पहुंचे मनीष सिसोदिया
जानकारी के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने राहुल एवेन्यू कोर्ट से अपनी बीमार पत्नी से मिलने की इजाजत मांगी थी इसके बाद कोर्ट ने उन्हें अपनी पत्नी से मिलने की इजाजत दे दी दोनों की मुलाकात के समय एक तस्वीर खींची गई। जोकि सोशल मीडिया पर छा गई है।
बता दें कि इसी तस्वीर को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और तस्वीर को पीड़ा दायक कहा केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जो तस्वीर शेयर की है। मैं देखा जा सकता है कि मनीष सिसोदिया अपनी पत्नी को गले लगा रहे हैं। और दोनों ही पति-पत्नी बहुत ज्यादा भावुक नजर आ रहे हैं।
सीएम केजरीवाल ने पोस्ट की तस्वीर
केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया और उनकी पत्नी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि, ”ये तस्वीर बेहद पीड़ादायी है। ऐसा शख्स जिसने देश के गरीब बच्चों को एक उम्मीद दी, क्या उसके साथ ऐसा अन्याय सही है?” बता दें कि मनीष सिसोदिया की पत्नी बीते लंबे से स्केलेरोसिस से पीड़ित है और बीमारी के आधार पर ही मनीष सिसोदिया ने कोर्ट से अपनी पत्नी से मिलने की इजाजत मांगी थी जो कि कोर्ट की तरफ से उन्हें दी गई।
मिली जानकारी के अनुसार पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपनी पत्नी से मुलाकात के लिए करीब 5 दिन का समय मांगा था। हालांकि कोर्ट ने उन्हें केवल शनिवार को ही मिलने का समय दिया जो की सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक का था।
अपनी पत्नी से मुलाकात का समय देते हुए कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को साफ निर्देश दिए थे कि वह इस दौरान मीडिया से किसी भी तरह की बातचीत नहीं करेंगे साथ ही राजनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा नहीं करेंगे। कोर्ट की तरफ से आदेश मिलने के बाद मनीष सिसोदिया 6 घंटे के लिए तिहाड़ जेल से बाहर आए और अपनी पत्नी से उन्होंने मुलाकात की।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।