Home देश & राज्य दिल्ली Delhi News: एमसीडी स्कूलों में अब लगातार इतने दिनों तक चलेगी मेगा...

Delhi News: एमसीडी स्कूलों में अब लगातार इतने दिनों तक चलेगी मेगा पीटीएम, जानें इसको लेकर दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने क्या कहा?

0

Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली और एमसीडी स्कूलों में 13 और 14 तारीख को एक साथ मेगा पीटीएम रखी गई है। इस पीटीएम में सभी माता-पीताओं को आने के लिए अनुरोध किया गया है। क्या है इस पूरी खबर में चलिए आपको बताते हैं।

दिल्ली के सरकारी स्कूल और एमसीडी स्कूलों में हो रही है PTM


राजधानी दिल्ली के सरकारी स्कूल और एमसीडी स्कूलों ने मिलकर 13 और 14 अक्टूबर को एक साथ में का पीटीएम का आयोजन किया है। इस पर शिक्षा निदेशालय ने सभी सरकारी स्कूलों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि इस बार लगातार दो दिनों तक मेगा पीटीएम आयोजित की जाएगी, जिससे अभिभावक अपनी सुविधानुसार इन दो दिनों में से किसी एक दिन शामिल हो सकें। दोनों दिन दो शिफ्ट में यह मेगा पीटीएम आयोजित की जाएगी।

दिल्ली शिक्षा निदेशालय की तरफ से बताया गया है कि सुबह की शिफ्ट के छात्र-छात्राओं के लिए सुबह साढ़े आठ से दोपहर साढ़े 12 बजे तक और शाम की शिफ्ट के छात्र-छात्राओं के लिए दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक पीटीएम होगी, जिसमें शिफ्ट के छात्रों अनुसार अभिभावक दोनों दिनों में से किसी एक दिन इस मेगा का हिस्सा बन सकते हैं। निदेशालय ने कहा कि आठवीं तक के शिक्षकों को विद्यार्थियों की नवीनतम पढ़ाई और संख्यात्मक स्तर को उनके अभिभावकों के साथ साझा कर मध्यावधि परीक्षाओं में बच्चों के प्रदर्शन पर चर्चा करनी चाहिए।

‘हमें खुशी है कि PTM हो रही है’

वहीं दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि हमें खुशी है कि दिल्ली सरकार और एमसीडी के तहत सभी स्कूलों में एक संयुक्त मेगा पेटीएम आयोजित की जा रही है। इस बार हम दो दिनों के लिए पेटीएम आयोजित कर रहे हैं। ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में माता-पिता इसमें शामिल हो सके। इसके साथ ही आतिशी ने कहा कि पिछले 8 वर्षों में माता-पिता ने दिल्ली की शिक्षा क्रांति में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

छात्रों की बेहतरी के लिए हो रही है PTM


शिक्षा निदेशालय ने कहा कि माता-पिता और शिक्षक विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए दो महत्वपूर्ण स्तंभ हैं। इसलिए, विद्यार्थियों के शैक्षणिक प्रदर्शन की बेहतरी के लिए उनके बीच बातचीत आवश्यक है। जिसे सुविधाजनक और उपयोगी बनाने के लिए पीटीएम एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करता है।

मेगा PTM में सुझाव देने का मौका


मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि बीते 30 अप्रैल को भी मेगा PTM आयोजित की गई थी। लेकिन यह सिर्फ एमसीडी के स्कूलों में हुई थी। हालांकि यह PTM काफी ज्यादा क्रांतिकारी साबित हुई थी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version