Home देश & राज्य दिल्ली Delhi News: पीएम मोदी कर सकते है इस महीने आईजीआई एयरपोर्ट के...

Delhi News: पीएम मोदी कर सकते है इस महीने आईजीआई एयरपोर्ट के टी1 टर्मिनल का रिवैम्पड, जानें पूरी खबर

0
PM Modi

Delhi News: एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 फरवरी 2024 तक दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 का उद्घाटन कर सकते है। अधिकारियों के मुताबिक उन्नत सुविधा यात्रियों के लिए कई नई सुविधाएं लाएगी और प्रस्थान और आगमन को तेज करेगी। (Delhi News) आपको बता दें कि यह टर्मिनल जो पुराने T1 से ढाई गुना बड़ा होगा, माना जा रहा है कि इससे यात्रियों को काफी सुविधा होगी।

Delhi News: पीएम मोदी कर सकते है उद्घाटन

पुनर्निर्मित टर्मिनल 1 चालू होने के लिए पूरी तरह तैयार है और पीएम मोदी द्वारा उद्घाटन किए जाने का इंतजार है। सूत्रों के मुताबिक टर्मिनल 1 का उद्घाटन 25 फरवरी के आसपास किया जाएगा। आपको बताते चले कि T1C और T1D दोनों पहले आगमन और प्रस्थान के लिए अलग-अलग सेक्शन को एक छत के नीचे लाने के लिए, T1 पर काम चल रहा है, जिसके कुछ हिस्से 2019 से बंद हैं।

टर्मिनल में 108 कॉमन यूज़ सेल्फ-सर्विस (सीयूएसएस) चेक-इन कियोस्क होंगे, जो लोगों को एक डिवाइस से कई एयरलाइनों की चेक-इन सुविधाओं तक पहुंचने की अनुमति देगा। जिससे यात्रियों का काफी समय बचेगा।

Delhi News: टर्मिनल-1 से चलेगी घरेलू उड़ाने

Delhi News
फाइल फोटो प्रतिकात्मक

आपको बता दें कि टर्मिनल-1 बनने के बाद सभी घरेलू उड़ाने टर्मिनल-1 से ही रवाना होंगी। एक बार टी1 का उद्घाटन हो जाने के बाद, टर्मिनल 2 (टी2) को अस्थायी रूप से छोटी दूरी की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए एक कॉन्कोर्स में परिवर्तित किए जाने की संभावना है। टर्मिनल में अन्य सुविधाओं में पार्किंग के लिए अधिक जगह, पिक-अप आगमन लेन में वृद्धि और अतिरिक्त सामान हिंडोला शामिल हैं।

एयरपोर्ट अधिकारी के मुताबिक टर्मिनल जो पुराने टी1 से ढाई गुना बड़ा होगा, शुरुआत में इंडिगो और स्पाइसजेट उड़ानों के साथ परिचालन शुरू करेगा। गौरतलब है कि इससे यात्रियों को काफी सुविधा होगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Exit mobile version