Home एजुकेशन & करिअर Delhi News: दिल्ली सरकार की यह योजना बदल देगी MCD स्कूलों की...

Delhi News: दिल्ली सरकार की यह योजना बदल देगी MCD स्कूलों की तस्वीर, Parents-Teachers के बीच की दूरी ऐसे हो जाएगी कम

0

Delhi News: दिल्ली सरकार लगातार राज्य की शिक्षा व्यवस्था को सुधारने में जुट गई है। ऐसे में सरकारी स्कूलों के बाद अब सरकार का पूरा फोकस एमसीडी स्कूलों को सुधारने पर है। जहां यह तरफ अंग्रेजी और गणित के डर को खत्म करने के लिए मिशन बुनियाद की शुरुआत की गई। वहीं अब 30 अप्रैल को पीटीएम का आयोजन किया जा रहा है। बताया जा रहा कि ऐसा पहली बार है जब दिल्ली सरकार और एमसीडी स्कूल के टीचर साथ ही बच्चों के पैरेंट्स इस मीटिंग में साथ शामिल होंगे। इस पैरेंट टीचर मीटिंग में कक्षा 3 से लेकर 8 तक के छात्र और उनके अभिभावक शामिल हो सकते हैं।

शिक्षा मंत्री आतिशी ने दी जानकरी

दिल्ली सरकार की शिक्षा मंत्री आतिशी भारद्वाज के द्वारा लगातार एमसीडी स्कूलों पर फोकस किया जा रहा है। अभी कुछ दिनों पहले उन्होंने एक मीटिंग के दौरान कहा था कि जिस तरह से सरकारी स्कूलों के अध्यापकों को बेहतर ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेजा गया था। उसी तरह से अब एमसीडी अध्यापकों का चुनाव किया जाएगा और उन्हें भी बेहतर ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। इसके साथ – साथ उन्होंने इस पीटीएम मीटिंग में अभिभावकों से जरूर पहुंचने की गुजारिश की है। अभिभावक दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को लेकर अपनी राय भी इस मीटिंग के जरिए रख सकते हैं। वहीं मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा है कि लगातार स्कूलों में पैरेंट्स की भागीदारी बढ़ी है इसी को देखते हुए इस तरह की मीटिंग का आयोजन किया गया है। बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए समय – समय पर इस तरह का आयोजन होते रहना चाहिए।

इसे भी पढ़ेंःKarnataka Election 2023: नामांकन के बाद बोले CM Bommai- ‘BJP के कामों के आधार पर करे जनता वोट’

अभिभावक ले रहे हैं हिस्सा – शिक्षा मंत्री आतिशी

दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि जहां कुछ सालों पहले तक यह अवधारणा चली आ रही थी की पीटीएम सिर्फ प्राइवेट स्कूलों में हो सकता है लेकिन सीएम केजरीवाल ने इस अवधारणा को पूरी तरह से बदलकर रख दिया है। दिल्ली में जिनके माता – पिता पढ़े लिखें हैं सिर्फ उनके लिए इस तरह की मीटिंग का आयोजन किया जाता था लेकिन हमारी सरकार ने इस तरफ की चीजों को नकार कर इसमें बदलाव किया गया है। वहीं अब सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक भी इस तरह की चीजों में हिस्सा लेते हैं।

ये भी पढ़ें: Delhi News: श्रमिकों के लिए दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, मुफ्त मिलेंगी ये सभी सुविधाएं…

Exit mobile version