Monday, December 23, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशDelhi Weather Update: जीरो विजिबिलिटी के कारण 22 ट्रेनें लेट, ठंड से...

Delhi Weather Update: जीरो विजिबिलिटी के कारण 22 ट्रेनें लेट, ठंड से कापा पूरा उत्तर भारत; कई राज्यों में अलर्ट

Date:

Related stories

Delhi-NCR में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ दर्ज की गई हल्की बारिश; जानें मॉनसून को लेकर क्या है IMD की रिपोर्ट

Delhi-NCR Weather Update: राजधानी दिल्ली के साथ एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में आज मौसम का मिजाज तेजी से बदलता नजर आया। इसके परिणाम स्वरूप दिल्ली के साथ गुरुग्राम के कई इलाकों में तेज हवा के झोकों के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई है।

Delhi Weather Update: दिल्ली में मौसम ने बदला मिजाज, इन राज्यों में बारिश के आसाार

Delhi Weather Update: दिल्ली, पंजाब समेत उत्तर भारत में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है।

Delhi Weather Update: दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड से ठिठुरन बरकरार है। आपको बता दें कि रविवार को दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में सुबह, ठंडी और धुंध भरी रही। दिल्ली में न्यूनतम तापमान गिरकर 6.2 डिग्री सेल्सियस हो गया है। वहीं सड़को पर विजिबिलिटी लगभग शून्य हो गई है। रविवार सुबह दिल्ली एनसीआर के अधिकांश हिस्सों में कोहरा छाया रहा और सड़को पर विजिबिलिटी शून्य हो गई।

घने कोहरे के कारण ट्रेन और हवाई यातायात प्रभावित

देश के विभिन्न हिस्सों से दिल्ली आने वाली 22 ट्रेनें देरी से चल रही है। साथ ही घने कोहरे के कारण आईजीआई हवाई अड्डे पर कई उड़ाने देरी से चल रही है। यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार 16 जनवरी तक पूरे उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप जारी रहेगा। कई राज्यों में तो बारिश के भी आसार है। जिससे ठंड में और इजाफा हो सकता है। मौसम विभाग के अनुसार आज घने से बहुत घने कोहरे और 15 और 16 जनवरी को घने कोहरे का अनुमान लगाया है।

कोहरे ने थामी रफ्तार

दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कोहरे का सितम जारी है। कई जगहों पर तो विजिबिलिटी शून्य हो गई है। जिससे सड़को पर रेंगते नजर आए वाहन। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में 16 जनवरी तक घने कोहरे और शीतलहर का प्रकोप जारी रह सकता है। इसके अलावा बिहार और राजस्थान में आज शीतलहर की संभावना है। आईएमडी ने हाइवे पर ड्राइव करने को लेकर यात्रियों को सावधानी बरतने की अपील की है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories