Delhi Weather Update: दिल्ली-नोएडा में फिर से प्रदूषण गंभीर स्तर पर पहुंच गया है। बीते कई दिनों से दिल्ली की हवा गंभीर श्रेणी में चल रही है। दिल्ली में ठंड और कोहरे के साथ प्रदूषण की मार भी पड़ रही है। घने कोहरे के कारण दिल्ली से आने जाने वाली कई ट्रेने देरी से चल रही है। बता दें कि दिल्ली में अब प्रदूषण का भी स्तर बढ़ता जा रहा है। जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Delhi Weather Update: GRAP-3 हो सकता है लागू
बता दें कि सोमवार को दिल्ली(Delhi Weather Update) के तीन इलाकों में एक्यूआई गंभीक श्रेणी में रहा। 30 इलाकों की हवा बेहद खराब रही। साथ ही एक इलाके में हवा मध्यम श्रेणी में दर्ज की गई। लगातार हवा खराब श्रेणी में बनी हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक गुरूवार तक यही स्थिति बनी रह सकती है। दिल्ली(Delhi Weather Update) में 24 घंटे का औसत एक्यूआई सोमवार शाम 4 बजे तक 356 था। यदि एक्यूआई 400 अंक को पार करता है तो अधिकारियों को वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान यानि GRAP-3 लागू करना पड़ सकता है।
Delhi Weather Update: प्रदूषण से अस्थमा-स्ट्रोक का खतरा
भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक सोमवार को औसतन चार किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से हवा दक्षिण-पूर्व दिशा की ओर से चली। वहीं, मंगलवार को हवा दक्षिण-पूर्व दिशा की ओर से चलेगी। इस दौरान हवा की गति चार किलोमीटर प्रतिघंटे रहने का अनुमान है। बुधवार को हवा दक्षिण-पूर्व दिशा से चल सकती है।
Delhi Weather Update विशेषज्ञों की माने तो लंबे समय तक खराब हवा में सांस लेने के कारण कैंसर, अस्थमा, हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक के मामलों में तेजी आ सकती है। साथ ही गर्भवती महिलाओं, गंभीर रोग से ग्रस्त मरीजों और बच्चों में भी परेशानी बढ़ सकती है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।