Home देश & राज्य दिल्ली Delhi News: आखिर क्यों दिल्ली में अचानक से गायब हुई शीवाज रीगल...

Delhi News: आखिर क्यों दिल्ली में अचानक से गायब हुई शीवाज रीगल और ब्लेंडर्स प्राइड की बोतलें, जानिए इसके पीछे की बड़ी वजह

0

Delhi News: शराब पीने वाले लोगों के लिए एक बड़ा अपडेट सामने आया है दरअसल दिल्ली में शराब की दुकानों में अचानक से शीवाज रीगल और ब्लेंडर्स प्राइड गायब हो गई हैं। दिल्ली में इन शराब बोतलों के ना मिलने की वजह से हड़कंप मच गया है। तो आइए जानते हैं कि, क्या लोचा है जो दिल्ली में शीवाज रीगल और ब्लेंडर्स प्राइड की बोतलें नहीं मिल रही है।

अचानक से गायब हुई शीवाज रीगल और ब्लेंडर्स प्राइड की बोतलें

दरअसल दिल्ली के अधिकारियों ने शीवाज रीगल ब्रैंड की व्हिस्की बनाने वाली कंपनी पर्नो रिका को शराब बिक्री लाइसेंस देने से मना कर दिया है। जिसके कारण यह कंपनी दिल्ली में अपनी शराब नहीं बेच पा रही हैं। इसी के साथ अधिकारियों ने कंपनी के अनुरोध को भी रद्द कर दिया था। अधिकारियों ने एक लीगल फाइलिंग में विभिन्न इन्वेस्टिगेशन का हवाला देते हुए कंपनी द्वारा किए गए अनुरोध को रद्द कर दिया था।

Also Read: Flipkart Sale: iPhone 14 को 40000 रुपये से कम कीमत पर खरीदने का धांसू मौका, ऐसे उठाएं ऑफर का लाभ

कंपनी को उठाना पड़ रहा काफी नुकसान

शीवाज रीगल बनाने वाली कंपनी पर्नो रिका के अनुसार उनके लाइसेंस रिन्यू न होने की वजह से कंपनी को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। कंपनी ने बताया कि, पिछले 6 महीने से दिल्ली में कंपनी का एक भी ब्रांड बाजार में नहीं मिल रहा है जिसकी वजह से कंपनी के साथ इसको पसंद करने वाले लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी के साथ कंपनी को काफी ज्यादा आर्थिक नुकसान भी हो रहा है।

गलत तरीके से मुनाफा कमाने के आरोप

आपको बता दें कि, कंपनी पर साल 2021 में गलत इंफॉर्मेशन देकर इललीगल तरीके से मुनाफा कमाने के आरोप लगाए गए थे। इसी के साथ कंपनी पर यह आरोप भी है कि, कंपनी में बाजार में दुकानदारों को उनका स्टॉक बढ़ाने के लिए पैसे भी दिए थे। फ्रेंच कंपनी पर्नो रिका 20 साल से ज्यादा समय से है भारत में शराब की बोतलों को सप्लाई करती है। इसी के साथ भारत में इस कंपनी की 17 फ़ीसदी मार्केट में हिस्सेदारी भी है।

Also Read: West Bengal Violence: Calcutta High Court का बड़ा आदेश, NIA करेगी ‘रामनवमी हिंसा’ की जांच

Exit mobile version