Aam Aadmi Party: आतिशी को विधायक दल का नेता चुने जानें के बाद अब कैबिनेट मंत्रियों का तस्वीर भी साफ हो गई है। बता दें कि 17 सितंबर को आतिशी को विधायक दल का नेता चुना गया था। मालूम हो कि 15 सितंबर को पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया था और 17 सितंबर को उन्होंने अपना इस्तीफा दिल्ली के राज्यपाल को सौंप दिया था। वहीं Aam Aadmi Party ने कैबिनेट मंत्रियों की भी लिस्ट जारी कर दी है।
21 सितंबर को होगा शपथ ग्रहण समारोह
आपको बता दें कि विधायक दल की नेता आतिशी 21 सितंबर को दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगी। वहीं शपथ ग्रहण समारोह सचिवालय में होगा।
हालांकि अगर आम आदमी पार्टी शपथ समारोह कही और भी करवाने का प्रस्ताव रखती है तो आयोजन वहां भी कराया जा सकता है, हालांकि इसे लेकर आम आदमी पार्टी की तरफ से किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
यह होंगे दिल्ली के कैबिनेट मंत्री
बता दें कि Aam Aadmi Party ने कैबिनेट मंत्रियों के नाम जारी करते हुए लिखा कि “सुल्तानपुर माजरा से आप विधायक मुकेश अहलावत दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ लेंगे। आप विधायक सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत, गोपाल राय और इमरान हुसैन फिर से दिल्ली के मंत्री पद की शपथ लेंगे”।
कैबिनेट मंत्रियों में एक नया चेहरा
बता दें कि 21 सितंबर आप नेता मुकेश अहलावत पहली बार दिल्ली सरकार में मंत्री बनेंगे। मालूम हो कि मुकेश कुमार अहलावत सुल्तानपुर माजरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनावों में, अहलावत ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राम चंदर चावरिया को 48052 वोटों के अंतर से हराकर पहली बार सीट जीती थी। इसके अलावा सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत, गोपाल राय और इमरान हुसैन दुबारा मंत्री पद की शपथ लेंगे।