Tuesday, November 19, 2024
Homeएजुकेशन & करिअरAgnipath Scheme: अग्निपथ योजना पर रोक से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, केंद्र...

Agnipath Scheme: अग्निपथ योजना पर रोक से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, केंद्र की योजना पर लगाई मुहर

Date:

Related stories

‘सत्ता का दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं..,’ Bulldozer Action पर Supreme Court का सख्त रुख! सरकार को सुनाई खरी खोटी; पढ़ें रिपोर्ट

SC on Bulldozer Action: देश के अलग-अलग राज्यों में बुलडोजर एक्शन के तहत न्याय की नई परिभाषा गढ़ने वाले सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बड़ा फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने आज बुलडोर एक्शन पर फैसला सुनाते हुए स्पष्ट किया है कि सत्ता का दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं होगा।

‘जो जश्न मना रहे वे जल्दबाजी..,’ Aligarh Muslim University के अल्पसंख्यक दर्जे पर SC की टिप्पणी के बाद क्या बोल रहे यूजर्स?

Aligarh Muslim University: सुप्रीम कोर्ट ने आज अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के अल्पसंख्यक दर्जे से जुड़े मुद्दे पर फैसला सुनाते हुए अहम टिप्पणी की है। कोर्ट की ओर से चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने स्पष्ट किया है कि Aligarh Muslim University का अल्पसंख्यक दर्जा अभी बरकरार रहेगा।

Supreme Court का बड़ा फैसला! Aligarh Muslim University का अल्पसंख्यक दर्जा रहेगा बरकरार; जानें दर्जे को लेकर क्यों मचा था घमासान?

Aligarh Muslim University: सुप्रीम कोर्ट ने प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के अल्पसंख्यक दर्जे को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट (Supreme Court) में सात जजों की बेंच ने 4-3 के बहुमत से स्पष्ट किया है कि एएमयू का अल्पसंख्यक दर्जा बरकरार रहेगा।

SC ने UP Madarsa Act पर हाई कोर्ट द्वारा दिए फैसले को पलटा, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने खुशी जताते हुए कही खास बात

SC on UP Madarsa Act: उच्चतम न्यायालय (SC) ने आज एक बड़ा फैसला सुनाते हुए यूपी की योगी सरकार को बड़ा झटका दिया है।

चुनाव से पहले ‘फ्रीबीज’ वाले ऐलान पर Supreme Court की सख्ती, केन्द्र के साथ Election Commission को जारी किया नोटिस

Supreme Court on Freebies: भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। यही वजह है कि हमारे देश में मतदाता अपनी मनमर्जी और अपनी पसंद से सरकारों को चुनते हैं। यदि सरकारें उनके (जनता) मंशा के अनुरूप काम न करें तो चुनाव के माध्यम से उन्हें बदल भी दिया जाता है।

Agnipath Scheme: सुप्रीम कोर्ट ने आज यानी सोमवार को अग्निपथ योजना पर दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली दो याचिकाओं को खारिज कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखा है। गौर हो कि फरवरी महीने में दिल्ली हाईकोर्ट ने अग्निपथ योजना पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। साथ ही इस योजना के खिलाफ दायर 23 याचिकाओं को भी कोर्ट ने खारिज कर दिया था और कहा था कि इसमें हस्तक्षेप करने की कोई वजह नहीं है।

‘यह योजना मनमानी नहीं है’

सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी में कहा कि यह योजना (Agnipath Scheme) मनमानी नहीं है। सार्वजनिक हित अन्य विचारों से अधिक महत्वपूर्ण है। साथ ही न्यायालय ने यह भी कहा कि अग्निपथ योजना शुरू होने से पहले रक्षा भर्ती प्रक्रिया में चयनित हो चुके उम्मीदवारों को नियुक्ति का अधिकार नहीं है।

ये भी पढ़ें: MCD News: एल्डरमैन काउंसलर्स मामले में Supreme Court में आज होगी सुनवाई

दिल्ली हाईकोर्ट में फरवरी में हुई थी सुनवाई

गौर हो इससे पहले फरवरी महीने में दिल्ली हाईकोर्ट में इस मामले में सुनवाई हुई थी। फरवरी महीने में सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने इस योजना की वैधता को बरकरार रखा था। कोर्ट के इसी फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दो याचिकाएं दायर की गई थी। आज यानी सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने दोनों याचिकाओं को खारिज कर दिया। दिल्ली हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि यह योजना राष्ट्रहित में तैयार की गई थी। साथ ही यह भी सुनिश्चित करने के लिए कि सशस्त्र बल बेहतर तरीके से तैयार है।

‘HC के फैसले में हस्तक्षेप नहीं करेंगे’

सुप्रीम कोर्ट में गोपाल कृष्ण और वकील एमएल शर्मा ने दो याचिकाएं दायर की थी। इसपर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने कहा कि ‘हम दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले में हस्तक्षेप नहीं करेंगे। हाईकोर्ट ने सभी पहलुओं पर विचार कर अपना फैसला सुनाया था।

Latest stories