Monday, December 23, 2024
Homeदेश & राज्यदिल्ली'अध्यादेश के नाम पर जनादेश की हत्या है', ट्वीट कर Akhilesh Yadav...

‘अध्यादेश के नाम पर जनादेश की हत्या है’, ट्वीट कर Akhilesh Yadav ने किया CM Kejriwal को समर्थन

Date:

Related stories

Sambhal सांसद Zia Ur Rehman Barq के बचाव में उतरे Akhilesh Yadav! ‘बिजली चोरी’ मामले में मोर्चा संभाल CM Yogi पर साधा निशाना

Zia Ur Rehman Barq: केन्द्र में बीजेपी-कांग्रेस तो यूपी में बीजेपी और सपा आमने सामने हैं। यूपी में समाजवादी पार्टी (SP) और बीजेपी के आमने-सामने होने की वजह है संभल में 'बिजली चोरी' से जुड़ा मामला। संभल (Sambhal) में 'बिजली चोरी' को लेकर मचे संग्राम के बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव की एंट्री हो गई है।

Sambhal Violence पर आरोप-प्रत्यारोप शुरू! SP नेताओं को रोकने पर तमतमाए Akhilesh Yadav; Brajesh Pathak ने विपक्ष पर उठाए सवाल

Sambhal Violence: यूपी के संभल में हुई हिंसा को लेकर आरो-प्रत्यारोप की राजनीति शुरू हो चुकी है। एक ओर सरकार है तो दूसरी तरफ विपक्ष। दोनों एक-दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं।

CM Kejriwal: दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग के अधिकार को लेकर छिड़ी जंग के बीच अब अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया आयी है।अखिलेश यादव ने ट्वीट कर अरविंद केजरीवाल का समर्थन किया है। उन्होंने कहा है कि यह अध्यादेश के नाम पर जनादेश की हत्या है। इसके साथ ही बीजपी भी तीखा निशाना साधा है। बता दें केंद्र सरकार ने शुक्रवार 19 मई 2023 केंद्र शासित प्रदेशों के अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग और अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के लिए एक राष्ट्रीय राजधानी सिविल सेवा प्राधिकरण अध्यादेश जारी कर दिया।

जानें क्या है मामला

बता दें दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच अधिकारियों के ट्रांसफर, पोस्टिंग के अधिकारों को लेकर जारी विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने राजधानी की पुलिस, लॉ एंड ऑर्डर और भूमि मामलों को छोड़कर सभी विभागों का नियंत्रण दिल्ली सरकार को दे दिया था। जिसके बाद दिल्ली सरकार ने अपनी जीत के रूप में लिया था। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट के फैसले को किनारे कर केंद्र सरकार 19 मई को एक अध्यादेश जारी कर दिया। जिसके बाद से दिल्ली सरकार एक बार फिर से आक्रामक हो गई। केजरीवाल सरकार को पहले बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अध्यादेश का विरोध कर दिल्ली सरकार का समर्थन किया। उन्होंने कहा था कि “जो परेशानी अरविंद केजरीवाल झेल रहे हैं, हम उसके खिलाफ केजरीवाल जी को समर्थन देने आए हैं। अगर दिल्ली में भाजपा की सरकार होती तो उपराज्यपाल में हिम्मत होती इस प्रकार के काम करने की। दिल्ली में भाजपा कभी वापसी नहीं करेगी।” इसके बाद तो अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी समर्थन में उतर आए हैं।

जानें क्या बोले अखिलेश

केंद्र की बीजेपी सरकार के अध्यादेश की कार्रवाई को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने निशाना साधा है। इसके साथ ही दिल्ली की केजरीवाल सरकार को ट्वीट कर समर्थन देते हुए लिखा कि ” दिल्ली का अध्यादेश न्यायपालिका का अपमान है। ये भाजपा की नकारात्मक राजनीति का परिणाम है और लोकतांत्रिक अन्याय का भी। इसी ट्वीट में भाजपा पर निशाना साधते हुए लिखा कि ” भाजपा जानती है कि लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सभी सीटों पर उसकी करारी हार होगी, इसलिए जनता से पहले ही बदला ले रही है। अध्यादेश के नाम पर ये जनादेश की हत्या है।

Hemant Vatsalya
Hemant Vatsalyahttp://www.dnpindiahindi.in
Hemant Vatsalya Sharma DNP INDIA HINDI में Senior Content Writer के रूप में December 2022 से सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने Guru Jambeshwar University of Science and Technology HIsar (Haryana) से M.A. Mass Communication की डिग्री प्राप्त की है। इसके साथ ही उन्होंने Delhi University के SGTB Khalasa College से Web Journalism का सर्टिफिकेट भी प्राप्त किया है। पिछले 13 वर्षों से मीडिया के क्षेत्र से जुड़े हैं।

Latest stories