Apple Store in Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज भारत का दूसरा एप्पल स्टोर खुल गया है। एपल के सीईओ टिम कुक ने दिल्ली के साकेत में एपल स्टोर की ओपनिंग की। गौर हो कि इससे पहले 18 अप्रैल को टिम कुक ने मुंबई में एपल के पहले स्टोर की ओपनिंग की थी। इंडिया में आईफोन मैन्यूफैक्चरर कंपनी के 25 साल पूरे हो रहे हैं। इसी मौके पर कंपनी ने भारत में दो एपल स्टोर की शुरुआत की है।
#WATCH | Apple CEO Tim Cook meets customers visiting India’s second Apple Store at Delhi's Select City Walk Mall in Saket. pic.twitter.com/ZeEubKU92w
— ANI (@ANI) April 20, 2023
#WATCH | Apple CEO Tim Cook inaugurates India’s second Apple Store at Delhi's Select City Walk Mall in Saket. pic.twitter.com/KnqGiaf7oX
— ANI (@ANI) April 20, 2023
मुंबई से छोटा है स्टोर
इससे पहले 18 अप्रैल को मुंबई में देश के पहले एप्पल स्टोर की शुरुआत हुई थी। गौर हो कि दिल्ली का स्टोर मुंबई में खोले गए एप्पल के स्टोर से छोटा है। एरिया के हिसाब से मुंबई का एप्पल स्टोर 20 हजार वर्ग फुट में फैला हुआ है, जबकि दिल्ली का साकेत स्टोर 8400 वर्ग फुट में फैला हुआ है। साकेत में एप्पल स्टोर के खुल जाने से यूजर्स अब एक ही छत के नीचे सभी प्रोडक्ट का एक्सपीरियंस कर पाएंगे। वहीं, एक ही छत के नीचे अब एप्पल के सभी प्रोडक्ट उपलब्ध हो पाएंगे। अब लोगों को कंपनी से प्रोडक्ट की सही और सटीक जानकारी मिल पाएगी।
शॉपिंग सेशन किया जा सकेगा बुक
वहीं, स्टोर्स पर जाने से पहले शॉपिंग सेशन बुक किया जा सकेगा। ऑनलाइन प्रोडक्ट बुक करने के बाद सीधे स्टोर से डिलीवरी ली जा सकेगी। सूत्रों की मानें तो आप गिफ्ट कार्ड के जरिए भी शॉपिंग कर सकेंगे।
टिम कुक ने पीएम मोदी से की थी मुलाकात
इससे पहले बुधवार को एप्पल के सीईओ टिम कुक ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। इसके बाद पीएम मोदी ने ट्विटर पर एक फोटो भी शेयर किया था। साथ ही टिम कुक ने भी ट्वीट कर लिखा था कि -‘धन्यवाद प्रधानमंत्री जी गर्मजोशी से स्वागत के लिए। हम भारत के भविष्य पर प्रौद्योगिकी द्वारा डाले जा सकने वाले सकारात्मक प्रभाव के आपके दृष्टिकोण को साझा करते हैं। शिक्षा और डेवलपर्स से लेकर विनिर्माण और पर्यावरण तक, हम देश भर में बढ़ने और निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’
An absolute delight to meet you, @tim_cook! Glad to exchange views on diverse topics and highlight the tech-powered transformations taking place in India. https://t.co/hetLIjEQEU
— Narendra Modi (@narendramodi) April 19, 2023