Arvind Kejriwal: राजधानी दिल्ली में बढ़ती ठंड के साथ- साथ सियासत गरमाती जा रही है। मालूम हो कि फरवरी 2025 में दिल्ली विधानसभा चुनाव होने है, जिसे देखते हुए सभी पार्टियां अपने- अपने हिसाब से तैयारियों में जुट गई है। वहीं आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। इसी बीच दिल्ली के पूर्व सीएम Arvind Kejriwal ने दिल्ली के ऑटो ड्राइवरों को बड़ी खुशखबरी देते हुए 5 बड़ी घोषणा कर दी है।
Arvind Kejriwal ने ऑटो ड्राइवरों के लिए की यह 5 बड़ी घोषणा
मीडिया से बातचीत के दौरान पूर्व सीएम Arvind Kejriwal ने कहा कि “कल मैने अपने घर पर ऑटो वाले भाइयों के साथ मीटिंग रखी थी। आज में दिल्ली के ऑटो वालों के लिए 5 बड़े ऐलान करने वाला हूं। हमारी जब दुबारा फरवरी 2025 में सरकार बनेगी तो यह 5 चीजें लागू की जाएगी। पहला – अगर किसी भी ऑटो वालों की बेटी की शादी होगी तो सरकार की तरफ से 1 लाख रूपये दिए जाएंगे। दूसरा – दिवाली और होली पर ऑटो ड्राइवरों को 2500-2500 रूप की धनराशि वर्दी सिलवाने के लिए दी जाएगी।
तीसरा – ऑटो वालो का 10 लाख का लाइफ इंशोयरेंस और 5 लाख का एक्सीडेंट इंशोयरेंस कराया जाएगा। चौथा – ऑटो चालकों के बच्चों की प्रतियोगी परीक्षा की पढ़ाई की फीस सरकार देगी।। पांचवा – ऑटो वालों को कहने पर पूछो ऐप को दुबारा चालू किया जाएगा”।
आप संयोजक Arvind Kejriwal ने ऑटो ड्राइवर के घर खाया खाना
आपको बता दें कि आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ऑटो ड्राइवरों के लिए बड़े ऐलान करने से पहले उन्होंने एक ऑटो रिक्शा चालक के घर खाना खाया। बता दें कि इस दौरान अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल भी मौजूद थी। गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल के फ्री बिजली, फ्री पानी योजना का लाभ बड़ी मात्रा में लोगों को मिल रहा है।
अगले साल होंगे दिल्ली में विधानसभा चुनाव
राजधानी दिल्ली में अगले साल फरवरी 2025 में विधानसभा चुनाव होने है। माना जा रहा है चुनाव आयोग की तरफ से जल्द ही चुनाव तारीखों का ऐलान हो सकता है। इसी को देखते हुए सभी पार्टियों ने अभी से ही पूरी ताकत झोंक दी है। इसी बीच अरविंद केजरीवाल के इस ऐलान को मास्ट्रस्टोक के तौर पर देखा जा रहा है।