Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और वर्तमान में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आज यानी 16 अगस्त को जन्मदिन है। अरविंद केजरीवाल के इस जन्मदिन के अवसर पर देश के विभिन्न हिस्सों से AAP नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया, राज्यसभा सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान, मंत्री आतिशी समेत अन्य कई नेताओं ने इस अवसर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सीएम केजरीवाल के नाम बधाई संदेश जारी किए हैं।
अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के जन्मदिन के इस अवसर पर हम आपको कुछ अलग बताने की कोशिश करते हैं। हम आपको बताएंगे कि भारतीय राजस्व सेवा (IRS) में एक अधिकारी के रूप में काम करने वाले अरविंद केजरीवाल आखिर कैसे दिल्ली के सीएम की कुर्सी तक पहुंचे। इसके अलावा सीएम केजरीवाल के नेतृत्व में आप सरकार द्वारा किए गए कार्यों और अपने गवर्नेंस मॉडल से राजधानी दिल्ली की दशा-दिशा बदलने वाले उनके प्रयासों का भी जिक्र करेंगे।
Arvind Kejriwal का राजनीतिक सफर
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का जन्म 16 अगस्त 1968 को हरियाणा के भिवानी जिले में हुआ था। केजरीवाल शुरू से ही मेधावी छात्रों की सूची में शामिल रहे और अपने कठिन परिश्रम के बल पर उन्होंने पहले प्रयास में ही आईआईटी प्रवेश परीक्षा पास कर आईआईटी खड़गपुर से मैकेनिकल इंजीनियर के रूप में स्नातक की उपाधि प्राप्त की।
अरविंद केजरीवाल ने इसके बाद वर्ष 1992 में यूपीएससी परीक्षा पास कर भारतीय राजस्व सेवा (IRS) में एक अधिकारी के रूप में काम करना शुरू किया। हालाकि उन्होंने 2006 में यह नौकरी छोड़ दी और जन सूचना के अधिकार को जन-जन तक पहुंचाने काम शुरू किया। लोगों के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा अरविंद केजरीवाल के अंदर शुरू से था। ऐसे में उन्होंने तमाम सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेते हुए 2011 में अन्ना हजारे के नेतृत्व में जन लोकपाल आंदोलन में भी सक्रिय भूमिका निभाई।
अन्ना हजारे के नेतृत्व में हुए आंदोलन के बाद केजरीवाल तेजी से सुर्खियों में आए और राजनीति की ओर अपना कदम बढ़ाया। अरविंद केजरीवाल ने 26 नवंबर 2012 को आम आदमी पार्टी के रूप में एक राजनीतिक दल बनाया और 2013 में दिल्ली विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेकर इतिहास रच दिया। पहली बार चुनाव में उतरी AAP को बहुमत तो नहीं मिला लेकिन पार्टी ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया था। इसके बाद कांग्रेस के समर्थन से केजरीवाल पहली बार में ही दिल्ली के मुख्यमंत्री बन गए।
अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में AAP ने 2015 व 2020 विधानसभा के चुनाव में एकतरफा जीत हासिल की और केजरीवाल लगातार अपने गवर्नेंस मॉडल से जनता के लिए बेहतर करते रहे। बता दें कि अरविंद केजरीवाल पिछले 10 साल से दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं और जनता के हितों में उन्होंने तमाम फैसले लेने का काम किया है।
CM केजरीवाल का गवर्नेंस मॉडल
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की सत्ता संभालने के बाद अपने गवर्नेंस मॉडल से राजधानी की दशा-दिशा बदल दी है। सीएम केजरीवाल के नेतृत्व में चल रही सरकार द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य और परिवहन जैसे विभागों में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं जिससे जनता के मन में केजरीवाल को लेकर अलग स्थान काबिज हो चुका है।
अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने मोहल्ला क्लिनिक के माध्यम से चिकित्सा सेवा को हर-घर तक पहुंचाने का सफल प्रयास किया है। इसके अलावा दिल्ली के अन्य राजकीय अस्पतालों में भी मरीजो के लिए बेड से लेकर जांच, दवा आदि के खास इंतजाम किए जा चुके हैं।
शिक्षा की बात करें तो आज दिल्ली के सरकारी स्कूलों की स्थिति को केजरीवाल सरकार ने पूरी तरह से बदल दिया और आज राजधानी के सरकारी स्कूलों में प्राइवेट विद्यालयों जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। परिवहन के क्षेत्र में भी केजरीवाल सरकार ने शानदार कार्य करते हुए महिलाओं को मुफ्त सफर करने की योजना को हरी झंडी दी। इसके अलावा प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए अब इलेक्ट्रिक बसों पर जोर देकर लगातार बदलाव के प्रयास किए जा रहे हैं।
CM Mann ने दी बधाई
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जन्मदिवस के अवसर अवसर पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने भी बधाई संदेश जारी किए हैं।
सीएम मान के आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर लिखा गया है कि “देश की राजनीति को नई दिशा देने वाले क्रांतिकारी नेता और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।”