Arvind Kejriwal: चुनाव से पहले दिल्ली के पूर्व सीएम Arvind Kejriwal लगातार महिलाओं, बुजुर्गों और छात्रों के लिए विशेष योजनाओं का ऐलान कर रहे है। इसी बीच उन्होंने Mahila Samman Yojana और Sanjeevani Yojana को लेकर बड़ा ऐलान किया है। मालूम हो कि अभी कुछ दिन पहले ही इन दोनों योजनाओं को अरविंद केजरीवाल ने दिल्लवासियों के लिए ऐलान किया था। वहीं अब आप संयोजक ने इसके पंजीकरण को लेकर जानकारी दी है।
Arvind Kejriwal ने दोनों योजनाओं के बारे में क्या कहा?
आज एक प्रेस कॉनफ्रेंस के दौरान Arvind Kejriwal ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि “हाल ही में, हमने दो योजनाओं की घोषणा की थी, एक थी महिला सम्मान योजना, हमारी महिलाओं की सुविधा के लिए, हमने घोषणा की कि हम उनके बैंक खातों में 2100 रुपये जमा करेंगे। इसका पंजीकरण कल यानि 23 दिसंबर 2024 से शुरू हो रहा है।
दूसरी घोषणा संजीवनी योजना की थी, इसके तहत 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को मुफ्त इलाज मिलेगा। मध्यम वर्ग की कोई सुध नहीं लेता। कई परिवारों में सेवानिवृत्ति के बाद बुजुर्गों की देखभाल कोई नहीं करता। अब आप सरकार उनका इलाज कराएगी। इस योजना का रजिस्ट्रेशन भी कल से शुरू हो जाएगा”।
घर बैठे कर सकेंगे आवेदन – Arvind Kejriwal
आप संयोजक Arvind Kejriwal ने आगे कहा कि “इन योजनाओं के आवेदन के लिए कहीं भी लाइन लगने की जरूरत नहीं है। हमारी टीम घर-घर जाकर संजीवनी योजना और महिला सम्मान योजना के लिए पंजीकरण करेगी। इसके लिए आपके बास वोटर आईडी कार्ड होना चाहिए। वहीं टीम द्वारा आपको एक कार्ड दिया जाएगा। जिसको आपको संभाल कर रखना होगा”।
आप नेता प्रियंका कक्कड़ ने क्या कहा?
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए आप नेता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने हमेशा महिलाओं और बुजुर्गों के लिए गेम चेंजिंग योजनाएं चलाई हैं।
“महिलाओं को मासिक 2100 रुपये देने का निर्णय महिलाओं को सशक्त बनाएगा। साठ वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए मुफ्त स्वास्थ्य योजना भी एक बहुत अच्छा निर्णय है। पंजीकरण कार्ड कल से दिया जाएगा।