Delhi Assembly Election: दिल्ली में सियासी बिसात बिछ चुकी है। ये स्पष्ट है कि अब दिल्ली की सत्तारुढ़ दल आम आदमी पार्टी (AAP) अकेले चुनावी मैदान में उतरने वाली है। दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) की तारीख का ऐलान भले ही न हुआ हो, लेकिन ‘आप’ चुनावी रण में उतरने तो बेताब है। पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के बाद पंजाब कोटे से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने भी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए AAP की रणनीति पर अपना पक्ष रखा है। राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने का कहना है कि “AAP और Congress के बीच किसी भी तरह के गठबंधन की खबरें निराधार हैं।”
Delhi Assembly Election के लिए Raghav Chadha ने स्पष्ट की AAP की रणनीति
राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने स्पष्ट किया है कि “मैं यह स्पष्ट कर रहा हूं कि AAP आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव अपने बल पर लड़ेगी। गठबंधन का कोई सवाल ही नहीं है। AAP और कांग्रेस के बीच किसी भी तरह के गठबंधन की खबरें निराधार हैं। AAP ने दिल्ली में पिछले तीन विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) अकेले अपने दम पर जीते हैं। चौथी बार भी, जब 2025 में विधानसभा चुनाव होंगे, AAPअपने काम और अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के नाम के आधार पर चुनाव लड़ेगी और जीतेगी। गठबंधन की कोई संभावना नहीं है।”
Congress के साथ गठबंधन की संभावना पर क्या बोले Arvind Kejriwal?
11 दिसंबर की सुबह सोशल मीडिया पर दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) में विपक्ष की एकता को लेकर एक बड़ा दावा किया गया। सोशल मीडिया पर हुए चर्चाओं में स्पष्ट किया गया है कि “दिल्ली चुनाव में गठबंधन को लेकर कांग्रेस और आप के बीच सहमति अंतिम चरण में है। कांग्रेस के लिए 15 सीटें, अन्य गठबंधन सदस्यों के लिए 1-2 और बाकी सीटों पर ‘आप’ अपने उम्मीदवार उतारेगी।” दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले हुई इन चर्चाओं ने सभी को चौंका कर रख दिया। हालांकि, इन चर्चाओं पर थोड़ी ही देर में विराम लग गई। अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सभी दांवों का खंडन कर स्पष्ट किया कि “आम आदमी पार्टी दिल्ली विधनसभा चुनाव अपने दम पर लड़ेगी। कांग्रेस के साथ गठबंधन की कोई संभावना नहीं है।”