Atiq Ahmed Shot Dead: यूपी के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की शनिवार को हत्या कर दी गई। घटना के बाद से केंद्र सरकार और राज्य सरकार अलर्ट मोड पर है। अतीक और अशरफ को पुलिस मेडिकल के लिए प्रयागराज मेडिकल कॉलेज लेकर आई थी। इसी दौरान तीन आरोपी मीडियाकर्मी बन वहां शामिल हो गए। इसके बाद अतीक और अशरफ पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गई, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।
MHA तैयार करेगा एसओपी
वहीं, घटना के बाद से केंद्र सरकार अलर्ट मोड पर है। अब पत्रकारों की सुरक्षा के लिए गृह मंत्रालय की ओर से एसओपी (Standard operating procedure) तैयार किया जाएगा। केंद्र सरकार की ओर से यह कदम पत्रकारों को सुरक्षा देने के लिए उठाया जा रहा है।
Centre mulls SOPs for safety, security of journalists after Atiq, Ashraf shot dead in Prayagraj
Read @ANI Story | https://t.co/OVbhP9x6Xg#HomeMinistry #journalists #AtiqAhmed #AtiqueAhmed #AshrafAhmed #Prayagraj pic.twitter.com/Q2t54zbnT7
— ANI Digital (@ani_digital) April 16, 2023
उच्च स्तरीय जांच के आदेश
गौर हो कि शनिवार रात तीन हमलावरों ने पुलिस सुरक्षा के बीच अतीक अहमद और अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या (Atiq Ahmed Shot Dead) कर दी थी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके से तीनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, घटना की गंभीरता को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने देर रात एक हाईलेवल मीटिंग बुलाई। उन्होंने घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए।
गृह मंत्रालय को सौंपी रिपोर्ट
साथ ही घटना के बाद 17 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया। पूरे प्रदेश में धारा 144 भी लागू कर दी गई। वहीं, प्रयागराज में इंटरनेट सेवा भी बाधित कर दिया गया। घटना के बाद पूरी रात पुलिस गश्त करती रही। इसके बाद गृह मंत्रालय ने भी सरकार से घटना की रिपोर्ट मांगी। सूत्रों की मानें तो रविवार को सरकार की तरफ से गृह मंत्रालय को रिपोर्ट सौंप दी गई है।