Atishi: कथित शराब नीति घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राहत देते हुए अरविंद केजरीवाल को जमानत दे दी थी। जिसके बाद वह 15 सितंबर को पार्टी कार्यलय पहुंचे जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए सीएम पद से 48 घंटे के अंदर इस्तीफा देना का ऐलान किया था। वहीं अब नए मुख्यमंत्री का ऐलान हो गया है। आपको बता दें कि दिल्ली की नई मुख्यमंत्री Atishi होंगी।
विधायक दल की बैठक में लिया गया फैसला
आपको बताते चले कि विधायक दल ती बैठक में सीएम चेहरे पर मुहर लग गई है। यह बैठक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुई। इस दौरान आप के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहें। जिसमें दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय, आतिशी समेत आप के सभी विधायक भी मौजूद थे। बैठक में सर्वसम्मित से Atishi को विधायक दल का नेता चुना गया।
सीएम केजरीवाल आज सौंप सकते है इस्तीफा
सीएम केजरीवाल आज दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंप सकते है। जानकारी के मुताबिक 4 बजे के आस- पास सीएम केजरीवाल उप-राज्यपाल से मुलाकात करेंगे और इसी दौरान उन्हें वह अपना इस्तीफा भी सौंप सकते है।
26 सितंबर से शुरू होगा दिल्ली विधानसभा का सत्र
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने 26 और 27 सितंबर को दिल्ली विधानसभा का सत्र बुलाया है। नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगने के बाद अब जल्द ही आतिशी शपथ ले सकती है। हालांकि शपथ ग्रहण को लेकर अभी तक किसी भी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है।