Thursday, December 19, 2024
Homeख़ास खबरेंCongress के लिए 'गले की हड्डी' बना दिल्ली ड्रग्स रैकेट मामला! Rahul...

Congress के लिए ‘गले की हड्डी’ बना दिल्ली ड्रग्स रैकेट मामला! Rahul Gandhi का नाम लेकर BJP ने पार्टी को जमकर घेरा

Date:

Related stories

‘BR Ambedkar के नाम पर राजनीति..,’ Amit Shah के खिलाफ प्रदर्शन के बीच क्या बोले Kiren Rijiju? अन्य BJP नेताओं ने भी साधा निशाना

BR Ambedkar: मुद्दा डॉ बीआर अंबेडकर के अपमान का है और आरोप-प्रत्यारोप लगाने वाले हैं देश के दो राष्ट्रीय दल। दरअसल, कांग्रेस (Congress) के कई शीर्ष नेताओं ने आज केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर डॉ बीआर अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया है।

Arvind Kejriwal: महिला अदालत में महिलाओं की सुरक्षा पर उठे सवाल! नारी सशक्तिकरण की दिशा में AAP सुप्रीमो की एक और पहल

Arvind Kejriwal: महिलाओं की सुरक्षा दिल्ली सरकार की प्रथम प्राथमिकता रही है। यही वजह है कि लगभग दशक भर से दिल्ली सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी (AAP) ने महिलाओं की हित का ख्याल रखते हुए कई कदम उठाए हैं।

Vijay Diwas 2024 पर PM Modi, Rahul Gandhi व Amit Shah समेत कई दिग्गजों ने दी प्रतिक्रिया, वीर जवानों को नमन कर कही बड़ी...

Vijay Diwas 2024: 16 दिसंबर का दिन भारत के लिए बेहद खास है। दरअसल, आज ही के दिन 1971 में भारतीय सेना ने पाकिस्तान को हराया था। इसके बाद बांग्लादेश का निर्माण संभव हो पाया था।

Rahul Gandhi: राजधानी दिल्ली की पुलिस ने बीते दिन एक ड्रग्स रैकेट केस (Delhi Drugs Racket Case) का बड़ा खुलासा करते हुए बड़ी कार्रवाई करने का काम किया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 560 किग्रा (5600 करोड़ रुपये) ड्रग्स बरामद किए। इस मामले में मास्टरमाइंड और आरोपी की पहचान तुषार गोयल (Tushar Goyal) के रूप में हुई है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

दिल्ली ड्रग्स रैकेट मामले में हुई ये कार्रवाई अब कांग्रेस (Congress) के लिए गले की हड्डी बनती नजर आ रही है। दरअसल BJP ने आरोपी तुषार गोयल के कांग्रेस पार्टी से जुड़ाव को लेकर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और अन्य पार्टी नेताओं पर जमकर निशाना साधा है। BJP प्रवक्ता सुंधाशु त्रिवेदी ने इस प्रकरण में राहुल गांधी को घेरते हुए सवाल पूछे हैं कि कांग्रेस का बरामद हुए ड्रग्स और आरोपी के साथ क्या कनेक्शन है?

BJP ने Rahul Gandhi पर जमकर साधा निशाना

दिल्ली पुलिस द्वारा ड्रग्स रैकेट पर हुई कार्रवाई के बाद BJP ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है। बीजेपी का कहना है कि “राहुल गांधी के मोहब्बत की दुकान में अभी तक नफरत का सामान तो दिख रहा था, लेकिन अब नशे का सामान भी मिल रहा है। कांग्रेस का बरामद हुए ड्रग्स और आरोपी के साथ क्या कनेक्शन है?”

बीजेपी की ओर से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के ‘मोहब्बत की दुकान’ का जिक्र इसलिए किया गया है क्योंकि वे खुद कई बार मोहब्बत की दुकान का दावा कर चुके हैं।

दिल्ली ड्रग्स केस से कैसे जुड़े कांग्रेस के तार?

दिल्ली ड्रग्स केस (Delhi Drugs Case) के तार कांग्रेस (Congress) से कैसे जुड़े हैं इसको लेकर कई तरह की सुर्खियां बन रही हैं। दरअसल इस मामले में आरोपी तुषार गोयल का जुड़ाव कांग्रेस पार्टी के साथ होने का दावा किया गया है। BJP का कहना है कि तुषार गोयल ‘इंडियन यूथ कांग्रेस’ के RTI सेल का चीफ है। आरोपी के फेसबुक हैंडल पर भी इसकी पुष्टि होती नजर आ रही है और वहां प्रोफाइल पर RTI सेल चेयरमैन, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस लिखा हुआ है। ऐसे में BJP इस पूरे प्रकरण को लेकर कांग्रेस पर जमकर हमलावर है।

BJP के आरोपों पर Congress का पलटवार

दिल्ली ड्रग्स रैकेट मामले में कांग्रेस ने BJP के तमाम आरोपों पर तगड़ा पलटवार किया है। यूथ कांग्रेस के आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर लिखा गया है कि “झूठ, प्रपंच के आधार पर देश को गुमराह करना बंद करें, क्योंकि ये कानूनन अपराध है और कांग्रेस लीगल सेल द्वारा जल्द ही कानूनन इसका जवाब दिया जाएगा।”

Congress की ओर से स्पष्ट किया गया है कि “आरोपी तुषार गोयल को अक्टूबर 2022 में ही दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस RTI विभाग से पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते हटाया जा चुका था। 17 अक्टूबर 2022, के बाद से तुषार गोयल युवा कांग्रेस संगठन के साथ किसी भी क्षमता में कभी नही जुड़ा रहा। दिल्ली पुलिस के हवाले से मीडिया में जारी की गई जानकारी में तुषार गोयल ने खुद स्वीकार किया है कि वो 2021-22 के बाद कभी युवा कांग्रेस से नही जुड़ा रहा, जिससे साफ है कि भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी द्वारा प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से तथ्यों को छिपाते हुए उसे युवा कांग्रेस का मौजूदा पदाधिकारी बताया गया जो कि कांग्रेस और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की छवि धूमिल करने का एक प्रयास है।”

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories