Building Collapses in Delhi: दिल्ली के टैगोर टाउन और नागलोई इलाके से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां तीन मंजिला दो इमारत रविवार को गिर गई है। हादसे के बाद से दमकल विभाग की गाड़ियों के द्वारा राहत और बचाव कार्य जारी है फिलहाल इसमें किसी को चोट नहीं है। रविवार रात करीब 11 बजे के लगभग यह घटना बताई जा रही है।
फायर विभाग के अधिकारी ने दी जानकारी
दोनों ही हादसे दुखद हैं। दोनों इलाक़े के ज़िला प्रशासन राहत और बचाव के काम में लगे हुए हैं। रेस्क्यू टीम से हम लगातार सम्पर्क में हैं। प्रभु से सबकी कुशलता की कामना करता हूँ। https://t.co/xg3mvgrFTj
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 17, 2023
फायर विभाग के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि टैगोर टाउन में जब बिल्डिंग गीली और इसकी जानकारी जैसे ही हमें लगी हमने तुरंत वहां पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। यह रेस्क्यू आपरेशन देर रात तक चला। इस इस बिल्डिंग के गिरने के बाद 8 लोग अंदर फस गए थे उन्हें भी समय रहते बाहर निकाल लिया गया। बिल्डिंग गिरने की इस घटना में फिलहाल अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक किसी की जान नहीं है।
सिलेंडर ब्लास्ट की घटना
अधिकारी ने मीडिया के लोगों से बात करते हुए बताया कि इससे पहले नागलोई इलाके में सिलेंडर फटने की घटना सामने आई थी। यहां भी कॉल आने पर जानकारी मिली थी की सिलेंडर फटने पर एक इमारत गिर गई है । यहां भी समय रहते फायर टेंडर को भेजा गया और लोगों को सुरक्षित निकाला गया।
ये भी पढ़ें: CM Kejriwal on ED: सीएम केजरीवाल ने ED पर साधा निशाना, कहा- ‘ईडी लोगों को टॉर्चर कर और दबाव डालकर झूठे बयान ले रही है’
23 मार्च को भी हुई थी घटना
इससे पहले 23 मार्च को भी दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक ऐसी ही घटना सामने आई थी। यहां पर भी एक 3 मंजिला इमारत गिर गई थी। बताया जा रहा था कि यह घर काफी समय से खाली पड़ा था। अधिकारियों ने इस घर गिरने के बारे में जानकारी दी थी की रात करीब 1 बजे रोहिणी के सेक्टर 16 में एक बिल्डिंग धराशाई हो गई। यहां पर भी दमकल की 4 गाड़ियों के द्वारा राहत कार्य किया गया था। इस घटना में भी किसी भी जानमाल की सूचना नहीं मिली थी।
ये भी पढ़ें: PM Modi Assam Visit: पीएम मोदी ने दी 14,300 करोड़ की सौगात, बोले- ‘विकास की चर्चा से कुछ लोगों को परेशानी होती है’