International Nurses Day: आज दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जा रहा है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में नर्सों का योगदान बहुत महत्त्वपूर्ण है। जिसका उदहारण हमनें कोविड महामारी के दौरान भी देखा। आज देश-दुनिया में उनके इसी योगदान का सराहा जा रहा है। इस अवसर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी नर्सों को बधाई दी है। उन्होंने मानव समाज में नर्सों की अहम भूमिका को लेकर एक ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में उन्होंने कोरोना काल में नर्सों की भूमिका का जिक्र करते हुए, उनका आभार जताया हैष साथ ही पूरे नर्स समुदाय को इंटरनेशनल नर्स डे की बधाई भी दी है।
‘हम सभी उनकी वजह से जीवित हैं’
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा है कि “आज अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर मैं उन सभी लाखों नर्सों को नमन करता हूं, जिन्होंने करोना महामारी के दौरान पूरी मानवता की सेवा की। आज हम सभी उनकी वजह से जीवित हैं। सभी को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस की शुभकामनाएं।”
बता दें फरवरी-मार्च 2020 के बाद कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को अपने आगोश में ले लिया था। दुनिया को कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं था जिसे कोरोना की मार न झेलनी पड़ी हो। भारत में भी कोरोना ने तेजी से पांव फैलाए और लाखों लोग इसके शिकार हो गए। आज भी कोरोना के हजारों मरीजों का अस्पताल में इलाज जारी है।
अब तक 5 लाख से ज्यादा लोग गवा चुके हैं जान
भारत में अब तक करीब 4 करोड़ 44 लाख से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। वर्तमान में भी 18,009 मरीजों का अस्पताल में कोरोना का इलाजा चल रहा है। पिछले तीन साल के दौरान कोरोना की वजह से देशभर में 5,31,753 लोग जान गंवा चुके हैं। कोरोना से लोगों को बचाने के लिए अभी तक 220 करोड़ से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन किया चुका है।
ये भी पढ़ें: Wrestler Protest मामले में SIT के सामने पेश हुए बृजभूषण सिंह, सभी आरोपों को बताया झूठा