Home देश & राज्य दिल्ली Centre Ordinance on Delhi: हैदराबाद में CM केसीआर से मिले अरविंद केजरीवाल,...

Centre Ordinance on Delhi: हैदराबाद में CM केसीआर से मिले अरविंद केजरीवाल, केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ मांगा समर्थन

0
Centre Ordinance on Delhi
Centre Ordinance on Delhi

Centre Ordinance on Delhi: दिल्ली पर केंद्र सरकार के अध्यादेश का विरोध जारी है। केंद्र के इस अध्यादेश को रोकने के लिए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विपक्ष को एकजुट कर रहे हैं। बीते कुछ दिनों से वे लगातार विपक्ष के नेताओं के साथ मुलाकात कर रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को CM केजरीवाल तेलंगाना के CM केसीआर से मिलने हैदराबाद पहुंचे।

अध्यादेश के खिलाफ मांगेंगे समर्थन

हैदराबाद में केसीआर के साथ इस मुलाकात में केजरीवाल केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ समर्थन मांगेंगे। दिल्ली के सीएम अध्यादेश को रोकने के लिए विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। इसी कड़ी में केसीआर से मिलने पहुंच हैं। उनके साथ सांसद राघव चड्ढा, सांसद संजय सिंह, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सहित अन्य नेता भी हैदराबाद पहुंचे हुए हैं।

कई नेताओं से कर चुके हैं मुलाकात

CM अरविंद केजरीवाल केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। वे चाहते हैं कि विपक्ष भी उनका साथ दे। ऐसे में वे विपक्ष को इस मुद्दे पर एकजुट कर रहे हैं। इससे पहले वे कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, NCP प्रमुख शरद पवार, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी मुलाकात कर समर्थन मांग चुके हैं।

ये भी पढ़ें: DU Syllabus: ‘सारे जहां से अच्छा’ लिखने वाले मोहम्मद इकबाल को डीयू ने सिलेबस से किया आउट, कोर्स से पूरा चैप्टर हटाने की तैयारी

क्या है मामला ?

बता दें कि ब्यूरोक्रेसी पर कंट्रोल पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले बाद केंद्र सरकार ने अध्यादेश लाकर उसे पलट दिया था। अदालत ने जहां सभी अधिकार मुख्यमंत्री को दिए थे, वहीं ट्रांसफर और पोस्टिंग के मामले में केंद्र सरकार ने अध्यादेश के जरिए सभी अधिकार वापस उप-राज्यपाल को दे दिए हैं।

अब इसी अध्यादेश के खिलाफ केजरीवाल मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष को जोड़ने और अपने लिए समर्थन मांगने की कवायद में जुटे हुए हैं। केजरीवाल चाहते हैं कि जब यह अध्यादेश बिल के रूप में केंद्र सरकार राज्यसभा में लाए तब पूरा विपक्ष एकजुट होकर इसका विरोध करे। ताकि यह कानून न बन सके।

ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: पहलवानों के समर्थन में उतरे बाबा रामदेव, बृजभूषण सिंह पर दे दिया ये बड़ा बयान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version