Delhi News: दिल्ली में ट्रांसफर-पोस्टिंग के मामले पर केंद्र सरकार के अध्यादेश का विरोध लगातार जारी है। Aam Aadmi Party और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अभी भी हार मामने को तैयार नहीं है। इस मुद्दे पर AAP विपक्ष को एकजुट करने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में आज (14 जून, बुधवार) दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने CPI (Communist Party of India) नेताओं से की मुलाकात और अध्यादेश के खिलाफ उनका समर्थन मांगा।
इन नेताओं से कर चुके हैं मुलाकात
केंद्र के अध्यादेश के विरोध में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अब तक विपक्ष के कई नेताओं से मिल चुके हैं। इसकी शुरुआत उन्होंने बिहार के CM नीतीश कुमार से की थी। इसके बाद वे NCP प्रमुख शरद पवार, TMC प्रमुख और बंगाल की CM ममता बनर्जी, शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे, तेलंगाना के CM केसीआर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित कई नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं।
क्या है मामला ?
बता दें कि दिल्ली में ट्रांसफर-पोस्टिंग मामले को लेकर पिछले काफी समय से विवाद चर रहा है। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार के पक्ष में फैसला सुनाते हुए ट्रांसफर-पोस्टिंग की पावर दिल्ली सरकार को दी थी। लेकिन केंद्र सरकार ने अध्यादेश लाकर SC के फैसले को पलट दिया था। ये अध्यादेश 19 मई को लाया गया था। अध्यादेश के बाद ट्रांसफर-पोस्टिंग का अधिकार फिर उपराज्यपाल के हाथों में चला गया। अब दिल्ली सरकार इसी अध्यादेश के विरोध में विपक्ष का समर्थन जुटा रही है।
ये भी पढ़ें: Ration Card के खोने पर न लें टेंशन, बस इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर बनवाएं डुप्लीकेट कार्ड
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।