CM kejriwal: शिक्षा के क्षेत्र में पंजाब को अव्वल बनाने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान लगातार अलग – अलग तरह की पहल कर रहे हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री ने पंजाब के शिक्षकों को विशेष ट्रेनिंग के लिए सिंगापुर भेजा था। इन शिक्षकों को सिंगापुर भेजे जाने को लेकर सीएम केजरीवाल ने भी जमकर तारीफ की थी। सीएम ने तारीफ करते हुए कहा था कि ” पंजाब के सरकारी स्कूलों के प्रिंसिपल्स का ट्रेनिंग के लिए सिंगापुर जाना बहुत अच्छी पहल है। मैं दिल्ली के उपराज्यपाल साहब से दिल्ली के शिक्षकों को विदेश भेजने की अनुमति चाहता हूं।” वहीं अब यह शिक्षक सिंगापुर से लौटकर पंजाब आ चुके हैं, जिनसे शनिवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मुलाकात करेंगे।
शिक्षकों से मुलाकात करेंगे सीएम
सिंगापुर से ट्रेनिंग लेकर लौटे शिक्षकों से आज पंजाब के सीएम भगवंत मान और दिल्ली के सीएम केजरीवाल सर्वोदय बाल विद्यालय राहुल एवेन्यू में संवाद करेंगे। इस दौरान बताया जा रहा है दिल्ली के वह शिक्षक भी मौजूद रहेंगे जिन्हें ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड जाना था। इसके साथ ही इस बैठक में वह शिक्षक भी शामिल होंगे जो पहले ट्रेनिंग के लिए विदेश जा चुके हैं। पंजाब से ट्रेनिंग के लिए अभी यह पहला बैच था जो सिंगापुर गया था।
ये भी पढ़ेंः CM Kejriwal को पंजाब की बठिंडा कोर्ट से मिली बड़ी राहत, मानहानि का केस हुआ खारिज
विदेशों में शिक्षकों की ट्रेनिंग गर्व का विषय
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने इन शिक्षकों को विदेश भेजे जाने को लेकर कहा था कि “आम आदमी पार्टी के लिए यह काफी गर्व की बात है कि उनकी सरकार में शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए विदेश भेजा जा रहा है। दिल्ली की तरह ही अब पंजाब की शिक्षा क्रांति में बदलाव आएगा।”
ये भी पढ़ेंः UPGIS2023: CM Yogi ने ऐसी दी सौगात, दिल्ली दौड़ पर लगेगी लगाम,विदेश जाना होगा आसान
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।