CM Kejriwal: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज रविवार 28 मई 2023 को पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से मिलने अस्पताल पहुंचे। सत्येंद्र जैन स्वास्थ्य आधार पर जमानत मिलने के बाद लोक नारायण जयप्रकाश अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। कोर्ट ने उनको ये जमानत 6 हफ्ते के लिए दी है। जिसे सुप्रीम कोर्ट ने मानवीयता के आधार पर ग्रांट की है।
सीएम केजरीवाल ने बताया हीरो
आज सीएम केजरीवाल जैसे ही अस्पताल में सत्येंद्र जैन को देखा, उन्होंने देखते ही भावुक होकर सत्येंद्र को गले लगा लिया। फिर उनका हालचाल पूछा और स्वास्थ्य की जानकारी ली। सीएम ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से सत्येंद्र जैन से मुलाकात की तस्वीरों को साझा कर ट्वीट करते हुए लिखा कि ” बहादुर आदमी से मिला…हीरो”
AAP ने भी ट्वीट कर जानकारी दी
दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने भी पार्टी संयोजक केजरीवाल की मुलाकात को लेकर ट्वीट कर लिखा कि ” दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल अपने क्रांतिकारी साथी सत्येंद्र जैन से मिलने अस्पताल पहुंचे। मुख्यमंत्री केजरीवाल जी ने गले मिलकर सत्येंद्र जैन जी से उनका हालचाल पूछा और स्वास्थ्य की जानकारी ली।”
जेल में बाथरूम में गिरने से लगी चोटें
मनीलांड्रिंग के मामले में ईडी द्वारा दायर केस में सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल में बंद है। पिछले दिनों चक्कर आ जाने के कारण वो जेल के बाथरूम में गिर गए थे। जिसके कारण जैन के शरीर के पिछले हिस्से में काफी चोटें आईं थी। उनके पीठ, बाएं कंधे और पैर में भी चोट आई है। इस घटना के बाद उन्हें आकस्मिक रूप से दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती भी कराया था। बता दें चक्कर आने का एक कारण उनका शारीरिक रूप से काफी कमजोर हो जाना भी है। जिसे कई अन्य स्वास्थ्य परेशानी भी हो गई है। जिसकी वजह से सत्येंद्र जैन को अभी कुछ दिन पहले सफदरजंग अस्पताल में भी लाया गया था।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।