CM Kejriwal: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी पार्टियां तैयारी में जुटी हुई है। एक तरफ दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी जगह-जगह जनसभा करके केंद्र की नीतियां गिना रही है। तो वहीं सारा विपक्ष एक जुट होकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अगुवाई में ताबड़तोड़ बैठक कर रही है। उस महा बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री Kejriwal ने भी हिस्सा लिया था। ऐसे में अब खबर आ रही है कि दिल्ली के मुखिया ने यह साफ कर दिया है कि उनकी आम आदमी पार्टी लोकसभा की सातों सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी।
आम आदमी पार्टी ने क्या कहा ?
खबरों की मानें तो आज 28 जून 2023 को दिल्ली की आम आदमी पार्टी ने अपने पत्ते खोल दिए है। उनका लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर यह कहना है कि हम दिल्ली की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं। वहीं इस मामले पर AAP के सचिव संदीप पाठक ने अपने बयान में कहा कि “केंद्र सरकार ने जो हमारे खिलाफ अध्यादेश लाया है उसको हम लोगों के बीच जाकर बताने का प्रयास करेंगे। साथ में उन्होंने यह भी कि विपक्ष को आज एकजुट होने की जरूरत है, लेकिन यह सब कुछ देखा जाए तो कांग्रेस के रवैये पर निर्भर करता है।”
विपक्ष के पटना मीटिंग में कौन कौन नेता शामिल हुए थे ?
आपको बता दें 23 जून को बिहार के मुख्यमंत्री के अगुवाई में यह मीटिंग बुलाई गई थी। जहां सारा विपक्ष एक जुट हुआ था। तब इसमें सभी पार्टियों के बड़े नेता शामिल हुए थे। इसमें सबसे पहला नाम कांग्रेस के अध्यक्ष खड़गे साहब का है। इसके बाद राहुल गांधी, ममता दीदी, उद्धव ठाकरे, संजय राउत, अरविंद केजरीवाल भी शामिल हुए थे।
ये भी पढ़ें: PM Modi ने पांच राज्यों को दी Vande Bharat Train की सौगात, हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, जानिए हर ट्रेन का रूट
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।