CM Kejriwal: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल लगातार शिक्षा व्यवस्था को सही करने के लिए बैठक कर रहे हैं। सीएम की तरफ एलजी से दिल्ली के शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेजने की मांग भी काफी समय से की जा रही हैं। लेकिन अभी तक आदेश न मिलने की वजह से काफी बहस देखने को मिल रही है। इसी बीच दिल्ली के सीएम ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के मौके पर राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया है।
‘वरिष्ठ सम्मान उत्सव’ के अवसर पर आज अलग-अलग क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने वाले अपने बड़े-बुज़ुर्गों के साथ वक्त बिताने का सौभाग्य मिला। https://t.co/csrLEtOqta
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 21, 2023
इन वरिष्ठ लोगों को सम्मानित करते हुए केजरीवाल ने दिल्ली में हो रहे बदलाव को लेकर भी बात की है। आज के समय में IT सेक्टर दुनिया का सबसे महत्वपूर्ण सेक्टर बन गया है। ऐसे में सीएम केजरीवाल भी इस सेक्टर को लगातार बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने मंगलवार को उत्तर भारत के IT महार्थी टीचर को सम्मानित भी किया है। बता दें कि दिल्ली के शाह ऑडिटोरियम में इन टीचरों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था।
ये भी पढ़ेंः UPGIS2023: CM Yogi ने ऐसी दी सौगात, दिल्ली दौड़ पर लगेगी लगाम,विदेश जाना होगा आसान
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।