Home ख़ास खबरें CM Kejriwal In Delhi Assembly: केजरीवाल का प्रधानमंत्री पर निशाना, बोले- ‘जेपीसी...

CM Kejriwal In Delhi Assembly: केजरीवाल का प्रधानमंत्री पर निशाना, बोले- ‘जेपीसी का गठन हुआ तो अडानी नहीं PM Modi डूबेंगे’

0
CM Kejriwal In Delhi Assembly
CM Kejriwal In Delhi Assembly

CM Kejriwal In Delhi Assembly: सीएम अरविंद केजरीवाल आज विधानसभा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दिल्ली बजट सत्र के अंतिम दिन विधानसभा में भाषण दिया। केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने अपने परिवार के लिए कुछ नहीं किया है, लेकिन अपने दोस्तों के लिए बहुत कुछ किया है।

‘जेपीसी के गठन से पीएम मोदी डूबेंगे’

सीएम केजरीवाल ने भाषण देते हुए कहा कि अगर जेपीसी का गठन होता है तो अडानी नहीं डूबेगा। इसके गठन से पीएम नरेंद्र मोदी डूब जाएंगे। इस दौरान केजरीवाल ने अडानी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘मैनेजर’ तक बता दिया। उन्होंने पीएम मोदी के शिक्षा पर भी सवालिया निशान खड़ा किया। उन्होंने कहा कि वे कम पढ़े-लिखे हैं। इसलिए उनसे कोई कुछ भी हस्ताक्षर करवा लेता है और चला जाता है।

ये भी पढ़ें: Raghav Chadha-Parineeti Chopra: AAP सांसद के एक ट्वीट ने बढ़ाया Social Media का पारा, राघव-परिणीति को लेकर कही ये बात

पीएम मोदी पर साधा निशाना (CM Kejriwal In Delhi Assembly)

गौर हो कि इससे पहले भी सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विधानसभा में जमकर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि नेतृत्व का पढ़ा-लिखा होना बहुत जरूरी है। प्रधानमंत्री से कोई भी व्यक्ति अपने फायदे के लिए किसी भी फैसले पर हस्ताक्षर करवा सकता है। उन्होंने नोटबंदी को लेकर कहा था कि अगर नरेंद्र मोदी पढ़े-लिखे होते तो नोटबंदी कभी नहीं करते। कृषि कानून नहीं लाते।

‘केंद्र में अनपढ़ सरकार’

साथ ही केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की पढ़ी-लिखी सरकार है। लेकिन केंद्र में अनपढ़ सरकार है। केंद्र की मोदी सरकार का एक ही नारा है- ‘घर-घर नाली घर-घर गैस, जिसकी लाठी उसकी भैंस। बनेगा पकौड़ा बनेगी चाय, स्कूल-अस्पताल भाड़ में जाए। आम आदमी से मन की बात, अपने भाई से धन की बात। वाह रे शासन तेरा खेल, ईमानदार को हो गई जेल।’

Exit mobile version