Home देश & राज्य दिल्ली CM Kejriwal ने राजकीय विद्यालय का किया शिलान्यास, बोले- ‘इस स्कूल का...

CM Kejriwal ने राजकीय विद्यालय का किया शिलान्यास, बोले- ‘इस स्कूल का उद्घाटन Manish Sisodia करेंगे’

0

CM Kejriwal:आज शनिवार 8 अप्रैल 2023 को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और शिक्षामंत्री आतिशी मार्लेना ईस्ट विनोद नगर के राजकीय सर्वोदय कन्या बाल विद्यालय के भवन का शिलान्यास किया। इस अवसर पर शराब घोटाले के आरोप में जेल में बंद दिल्ली के पूर्व शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया को याद करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि भगवान मनीष सिसोदिया का कठिन परीक्षा ले रहे हैं। आप लोग याद रखना आज मैं और आतिशी इस विद्यालय का शिलान्यास कर रहे है लेकिन इस विद्यालय का उद्घाटन अगली साल मैं और मनीष सिसोदिया करेंगे। पहले दिल्ली के स्कूलों का बहुत बुरा हाल था। लेकिन आज बेहतर परीक्षा परिणामों के कारण निजी स्कूलों को छोड़कर सरकारी स्कूलों की तरफ आ रहे हैं। आज देश में कहां ऐसे सरकारी स्कूल हैं जहां 4 विदेशी भाषाओं को पढ़ाया जा रहा हो।

सरकारी स्कूलों को साजिशन बर्बाद किया

सीएम केजरीवाल ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद सरकारी स्कूलों को जानबूझकर बर्बाद किया गया, ताकि निजी स्कूलों को अधिक से अधिक बढ़ावा दिया। ऐसा माहौल तैयार कर दिया कि अभिभावक भी सोचने लगे कि सरकारी स्कूल में तो गरीबों के बच्चे पढ़ते हैं और अमीर के बच्चे निजी स्कूलों में पढ़ते हैं। इस तरह से इन विद्यालयों का बेड़ा गर्क कर दिया। जिसने सरकारी स्कूलों को शानदार बनाया उसे सरकार ने झूठे आरोप लगाकर जेल में डाल दिया। श्री राम को भी वनवास हुआ था, क्योंकि सारी आसुरी शक्तियां इकट्ठी हो गईं थीं।

इसे भी पढ़ेंः Karnataka Election 2023: BJP टिकट बंटवारे पर नहीं हो सका फैसला, संसदीय बोर्ड की बैठक आज

कोलंबिया विश्वविद्यालय बनेगा ये स्कूल

इस अवसर पर सीएम केजरीवाल ने इस बनने वाले नए विद्यालय के बारे में उम्मीद जताते हुए कहा कि “दिल्ली के राजकीय सर्वोदय कन्या बाल विद्यालय में फ्रेंच-जर्मन-स्पेनिश-जापानी पढ़ाई जा रही है। मैं चुनौती देता हूं, किसी निजी स्कूल में इतनी विदेशी भाषाएं पढ़ाई जाती हों तो मेरा नाम बदल देना। ये स्कूल बनने के बाद कोलंबिया विश्वविद्यालय की तरह दिखाई देखा। ऐसा लगेगा बच्चा कोलंबिया यूनिवर्सिटी में पढ़कर आया है।” अब लोग मजबूरी में सरकारी स्कूलों में नहीं पढ़ाते।

इसे भी पढ़ेंःमहिलाओं के पहनावे पर बीजेपी नेता Kailash Vijayvargiya का विवादित बयान, बोले-‘शूर्पणखा की

Exit mobile version