CM Kejriwal Letter to PM Modi: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है। केजरीवाल ने रेल यात्रा में वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली रियायत को फिर से शुरू करने की मांग की है। उन्होंने लिखा कि देश के बुजुर्गों को पिछले कई सालों से रेल यात्रा में 50 फीसदी तक की छूट मिल रही थी। इसका लाभ देश के करोड़ों बुजुर्गों को मिल रहा था।
Delhi CM Arvind Kejriwal writes a letter to PM Modi regarding giving concessions to senior citizens regarding the resumption of concession given to senior citizens in rail travel. pic.twitter.com/yosq83yajd
— ANI (@ANI) April 3, 2023
केंद्र की मोदी सरकार पर साधा निशाना
पत्र में उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा कि भाजपा सरकार ने इस छूट को समाप्त कर दिया, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। केजरीवाल ने कहा कि आपकी सरकार ने पिछले दिनों लोकसभा में बताया कि रेल यात्रा में बुजुर्गों को दी जा रही छूट को बंद करने से सालाना 1600 करोड़ रुपए की बचत हो रही है।
‘कई बार हमें अहंकार हो जाता है’
केजरीवाल ने पत्र में लिखा कि- ‘कई बार हमें अहंकार हो जाता है कि हमें जो कुछ जिंदगी में मिला वो केवल हमारी मेहनत का नतीजा है। ऐसा नहीं है। हमारी तरक्की में हमारे बुजुर्गों का आशीर्वाद होता है। बिना उसके आशीर्वाद के कोई व्यक्ति, कोई समाज या कोई देश तरक्की नहीं कर सकता है।
‘बुजुर्गों के आशीर्वाद से दिल्ली तरक्की कर रही’
पत्र में सीएम केजरीवाल ने दिल्ली में बुजुर्गों को तीर्थ स्थल की फ्री यात्रा करवाए जाने का भी जिक्र किया। उन्होंने लिखा कि दिल्ली में आप सरकार की ओर से बुजुर्गों को उनके पसंद के तीर्थ स्थल की फ्री यात्रा करवाने ले जाया जाता है। उनका आना, जाना, रहना, खान-पीना सबकुछ सरकार देती है। इससे बुजुर्गों को असीम खुशी मिलती है। वो दिल की गहराइयों से हमें आर्शीवाद देते हैं। उन्होंने लिखा कि आज दिल्ली हर क्षेत्र में खूब तरक्की कर रही है। उसका कारण इन बुजुर्गों का आशीर्वाद है।