Home ख़ास खबरें CM Kejriwal ने कर्नाटक से बीजेपी पर साधा निशाना, विधायक के बेटे...

CM Kejriwal ने कर्नाटक से बीजेपी पर साधा निशाना, विधायक के बेटे पर कह दी बड़ी बात

0

CM Kejriwal: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और बीजेपी में जमकर टकरार देखने को मिल रही है। ऐसे में शनिवार को केजरीवाल ने बीजेपी के नेताओं पर जमकर निशाना साधा। बता दें कि आम आदमी पार्टी के मुखिया सीएम केजरीवाल इन दिनों कर्नाटक में विधानसभा चुनाव का प्रचार कर रहे है। इस दौरे के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि इस डबल इंजन की सरकार में लगातार घोटाले हो रहे हैं और गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के नेताओं को किया जा रहा है। बीजेपी विधायक के बेटे के पास से 8 करोड़ रुपए बरामद हुए हैं लेकिन जेल में सिसोदिया को डाल दिया गया है।

चौकीदार की पार्टी में सब है चोर – CM Kejriwal

दिल्ली के सीएम केजरीवाल लगातार अपनी पार्टी के विस्तार के लिए अलग – अलग राज्यों में जाकर प्रचार – प्रसार कर रहे हैं। ऐसे में सीएम जब कर्नाटक पहुंचे तो उनका जोरदार तरीके से स्वागत हुआ। स्वागत के बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ” कर्नाटक में ही बीजेपी विधायक का बेटा 8 करोड़ रुपए के साथ पकड़ा गया। लेकिन डबल इंजन की सरकार ने उसे गिरफ्तार न करके मनीष सिसोदिया को अंदर कर दिया।”

सीएम केजरीवाल ने तंज कसते हुए कहा कि “कम से कम विधायक के बेटे को पदम् भूषण ही दे देते। डबल इंजन की सरकार ने जब सीबीआई के द्वारा सिसोदिया के घर पर छापा मरवाया तो वहां कुछ नहीं मिला फिर भी हमारे शिक्षा मंत्री को जेल भेज दिया गया। देश के पीएम कहते हैं कि हम चौकीदार है लेकिन शायद उन्हें यह नहीं पता है कि चौकीदार की पार्टी में ही चोर भरे पड़े हैं।”

ये भी पढ़े: Delhi News: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री राजकुमार आनंद ने एलएनजेपी अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

बीजेपी सरकार में चलता है हर चीज का रेट

सीएम केजरीवाल ने कर्नाटक में हिंदुत्व के मुद्दे को भी उठाया। हिंदुत्व के मुद्दे को उठाते हुए केजरीवाल ने कहा कि मंदिरों में दिए जाने वाले दान पर भी बीजेपी के लोग कमीशन मांग रहे हैं। पीएम मोदी से भी मैंने कई बार इसको लेकर चर्चा की लेकिन कोई भी प्रभाव नहीं पड़ा। बीजेपी सरकार में हर चीज का मोलभाव चलता है। किसी भी युवक को अगर नौकरी करनी हो तो सबसे पहले मंत्री के खाते में 25 लाख डालने पड़ते हैं।

ये भी पढ़े: Delhi Politics: कुछ इस तरह चल रहा Manish Sisodia के समर्थन में कैंपेन, बीजेपी ने यह

 

 

 

 

 

 

 

Exit mobile version