Home ख़ास खबरें National Constitution Day: स्मारक सिक्का, डाक टिकट जारी कर वेबसाइट लॉन्च करेगी...

National Constitution Day: स्मारक सिक्का, डाक टिकट जारी कर वेबसाइट लॉन्च करेगी मोदी सरकार! जानें विपक्ष क्यों कर रहा विरोध?

National Constitution Day: संविधान दिवस पर पुरानी संसद के सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संबोधित करेंगी। इस दिन को खास बनाने के लिए केन्द्र की मोदी सरकार ने डाक टिकट और स्मारक सिक्का जारी करने की योजना बनाई है। वहीं विपक्ष भी अपनी कुछ मांगों को लेकर अपना विरोध दर्ज करा रहा है।

0
National Constitution Day
प्रतीकात्मक तस्वीर

National Constitution Day: नियम-कानून और अन्य कई आवश्यक प्रावधानों का लिखित अंश जिसके अनुसार देश की सरकार चलती है उसे संविधान (Constitution) कहते हैं। भारतीय संविधान की बात करें तो ये लचीला और कठोर दोनों प्रकार का है। हम अचानक भारतीय संविधान (Constitution of India) का जिक्र इसलिए कर रहे हैं क्योंकि 26 नवंबर (26 Nov) के दिन आज संविधान दिवस मनाया जा रहा है। ये 75वां संविधान दिवस (National Constitution Day) भी है और इस लिहाज से भी इसका खास महत्व है।

75वें संविधान दिवस (75th Constitution Day) को खास बनाने के लिए मोदी सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। संसद के शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) के दौरान आज स्मारक सिक्का और डाक टिकट जारी कर वेबसाइट लॉन्च करने की योजना है। हालांकि, शीतकालीन सत्र के दौरान संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले खास कार्यक्रम के दौरान विरोध के कुछ स्वर भी गूंज रहे हैं। विपक्ष (Opposition) की मांग है कि दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) के विपक्षी नेताओं को बोलने का मौका दिया जाए। यही वजह है कि विपक्षी दलों का विरोधी स्वर चर्चाओं में है।

National Constitution Day पर स्मारक सिक्का और डाक टिकट जारी करेगी मोदी सरकार!

संविधान दिवस (संविधान दिन) को और खास बनाने के लिए केन्द्र की मोदी सरकार (Modi Govt.) ने खास तैयारी कर ली है। संविधान दिवस (75th Constitution Day) की 75वीं वर्षगांठ पर एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट जारी किया जाएगा। इसके अलावा सदन में विधान की कला को समर्पित पुस्तिका का विमोचन और संविधान की संस्कृत प्रतियां जारी होंगी। केन्द्र सरकार (Central Govt.) आज एक खास वेबसाइट भी लॉन्च करेगी जहां लोग विभिन्न भाषाओं में संविधान के बारे में जान सकेंगे।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी। संविधान दिवस (National Constitution Day) पर आयोजित कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के अलावा अन्य कई राज्यपाल भी उपस्थित रहेंगे।

संविधान दिवस पर गूंजे विपक्ष के विरोधी सुर!

‘हम भारत के लोग’ की बात करने वाले संविधान (Constitution) का व्याख्यान बेहद व्यापक है। इस ‘हम’ में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी और गुजरात से लेकर मणिपुर अरुणांचल तक के लोगों का जिक्र होता है। इसी ‘हम’ में हमारे राजनेता भी शामिल हैं जो संविधान दिवस के दिन अपने अधिकारों के आधार पर समय-समय पर उपस्थिति दर्ज कराते रहते हैं।

आज संविधान दिवस (Constitution Day) के दिन भी विपक्षी (Opposition) दल के नेता कुछ मांग को लेकर विरोद दर्ज करा रहे हैं। विपक्ष की मांग है कि दोनों सदनों के विपक्षी नेताओं को बोलने का मौका दिया जाए। वहीं सरकार का तर्क है कि नेता प्रतिपक्ष मंच पर तो रहेंगे, लेकिन संबोधन नहीं करेंगे। आधिकारिक तौर पर सिर्फ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और स्पीकर ओम बिरला ही भाषण देंगे।

Exit mobile version