Akshardham suicide: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में फिर एक जवान की आत्महत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पूर्वी दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर की सुरक्षा में तैनात कांस्टेबल ने खुद को गोली मारी दी। ये घटना बुधवार (5 जून) देर रात 2 बजे की है, जब कांस्टेबल मंदिर के बाहर बनी सुरक्षा पोस्ट पर तैनात था। तभी कांस्टेबल ने अपनी सर्विस गन से खुद को गोली मार ली।
सर्विस गन से खुद को मारी गोली
मृतक कांस्टेबल की पहचान दिनेश के रूप में हुई है। फिलहाल खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल पाया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी देर रात मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। जवान के कब्जे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुसिल ने जवान के फोन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जांच में जुटी दिल्ली पुलिस
पुलिस ने बताया कि देर रात सूचना मिली थी कि अक्षरधाम मंदिर में एक जवान ने खुद को गोली मार ली है। जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस ने बताया कि मृतक कांस्टेबल का नाम दिनेश था और वह राजस्थान आर्म्ड कांस्टेबलरी (RAC) का जवान था, जिसकी ड्यूटी अक्षरधाम मंदिर में लगाई गई थी। पुलिस ने बताया कि कांस्टेबल ने खुद को गोली क्यों मारी ? इसके कारणों की जांच की जा रही है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।