Corona Virus Cases Today: भारत में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। एक बार फिर कोरोना डराने लगा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से पिछले 24 घंटों का आंकड़ा जारी किया गया है। विभाग की ओर से जारी ताजे आंकड़े के अनुसार आज 7830 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद भारत में कोविड के एक्टिव मरीजों की संख्या 40 हजार के पार पहुंच गई है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में अभी 40,215 एक्टिव केस मौजूद हैं। बता दें, 223 दिन बाद आज 7 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं।
Covid-19 | India's active caseload jumps to 40,215 with 7,830 new cases in the last 24 hours pic.twitter.com/vpJHbMKVfF
— ANI (@ANI) April 12, 2023
अब तक कोरोना से 5 लाख से अधिक लोगों की मौत
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार देश में कोरोना वायरस से अब तक 4,47,76,002 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसके साथ ही बुधवार को पंजाब, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश में दो-दो मरीजों की मौत हुई है। साथ ही गुजरात, तमिलनाडु, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में एक-एक मरीज की मौत हुई है। देश में कोरोना से अब तक 5,31,016 लोगों की मौत हो चुकी है।
देश में अभी 40,215 एक्टिव केस मौजूद
सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अभी 40,215 एक्टिव केस मौजूद हैं। अभी तक तुल 4,42,04,771 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। कोरोना मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर की बात करें तो वर्तमान समय में 98.72 फीसदी है। साथ की कोविड-19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी है।
दिल्ली में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी
राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। दिल्ली सरकार की ओर से जो स्वास्थ्य बुलेटिन जारी किया गया है उसके अनुसार पिछले 24 घंटों में 900 से अधिक मामले सामने आए हैं। साथ ही कोरोना से दो लोगों की मौत हुई है। पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 25.98 फीसदी रिकॉर्ड हुआ है।
दिल्ली AIIMS ने जारी की एडवाइजरी
इसी बीच दिल्ली AIIMS ने कोरोना को लेकर एक नई एडवाइजरी जारी की है। अस्पताल प्रशासन की ओर से जो एडवाइजरी जारी की गई है उसके अनुसार सभी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। साथ ही समूह में भी जमा नहीं होने की हिदायत दी गई है। प्रशासन की ओर से कहा गया है कि AIIMS के कैंटीन एरिया में इस बात का खास ख्याल रखें।