Home देश & राज्य दिल्ली दिल्ली के उपमुख्यमंत्री Manish Sisodia ने LG को दी सलाह, धार्मिक स्थलों...

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री Manish Sisodia ने LG को दी सलाह, धार्मिक स्थलों को तोड़ने की जगह करें ये काम

0

Manish Sisodia: दिल्ली में आम आदमी पार्टी और उपराज्यपाल विनय सक्सेना के बीच मंदिर, गुरुद्वारा और मस्जिद तोड़ने को लेकर बहस शुरू हो गई है। ऐसे में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के द्वारा एलजी पर कई तरह के आरोप भी लगाए जा रहे हैं। वहीं सोमवार को धार्मिक स्थलों को हटाए जाने को लेकर मनीष सिसोदिया ने एलजी को एक सलाह दी है। उपमुख्यमंत्री ने दिल्ली में लगातार चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत एलजी विनय सक्सेना को सलाह देते हुए कहा है कि अगर कोई धार्मिक मंदिर या मस्जिद विकास परियोजना में बाधा बन रही है तो उसके डिजाइन में बदलाव कर देना चाहिए। एलजी साहब अगर ऐसा करते हैं तो लोगों की धार्मिक भावनाएं नहीं आहात होंगी।

मॉडर्न आर्किटेक्चर का दिया हवाला

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने बताया है कि “एलजी की तरफ से जल्द ही 67 मंदिर, 6 मज़ार और 1 गुरुद्वारा को हटाए जाने का प्रस्ताव जारी हुआ है। इन धार्मिक स्थलों को हटाकर केंद्र सरकार यहां बड़े फ्लैट और सड़कों का निर्माण करना चाहती है।” ऐसे में मेरा एलजी विनय सक्सेना से यह कहना है कि आज के समय में मॉडर्न आर्किटेक्चर इंजीनियरिंग किसी भी तरह के डिजाइन में बदलाव कर सकते हैं। डिप्टी सीएम ने पेड़ों का हवाला देते हुए कहा है कि जब हम पेड़ों के प्रति इतने संवेदनशील है तो हमें धार्मिक स्थलों को तोड़ते हुए सोचना चाहिए। दिल्ली के विकास को लेकर हमें कोई दिक्क्त नहीं है लेकिन हम चाहते हैं की किसी भी व्यक्ति की धार्मिक आस्था को ठेस न पहुंचे।

ये भी पढ़ेंः CM Kejriwal को पंजाब की बठिंडा कोर्ट से मिली बड़ी राहत, मानहानि का केस हुआ खारिज

धार्मिक स्थलों को तोड़ने पर होगा विवाद

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का कहना है कि ” अगर यह मंदिर, मस्जिद, तोड़े गए तो दंगा हो सकता है।” ऐसी स्थिति उत्पन्न न हो इसलिए मैंने एलजी को यह सलाह दी है। धार्मिक स्थल की वजह से दिल्ली के काफी लोग अपना रोजगार चलते हैं ऐसे में दिल्ली में ऐसी किसी भी तरह की चीज न की जाए जिससे दंगे जैसी स्थिति उत्पन्न हो।

ये भी पढ़ेंः UPGIS2023: CM Yogi ने ऐसी दी सौगात, दिल्ली दौड़ पर लगेगी लगाम,विदेश जाना होगा आसान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Exit mobile version