Sunday, December 22, 2024
Homeख़ास खबरेंDelhi Excise Policy Case: पूर्व डिप्टी सीएम Manish Sisodia को लगा झटका,...

Delhi Excise Policy Case: पूर्व डिप्टी सीएम Manish Sisodia को लगा झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

Date:

Related stories

Punjab MC Elections Result: CM Mann के नेतृत्व में AAP ने लहराया जीत का परचम! पटियाला में दर्ज की धमाकेदार जीत

Punjab MC Elections Result: बहुप्रतिक्षित पंजाब नगर निगम चुनाव के नतीजें (Punjab MC Elections Result) आने शुरू हो गए हैं। शुरुआती आंकडों के मुताबिक मुख्यमंत्री भगवंत मान की पहल रंग लाती नजर आ रही है।

Farmers Protest: AAP सांसदों ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में उठाई आवाज! केन्द्र से दखल देने की मांग

Farmers Protest: सदन में आज पंजाब से चुनकर आए लोकसभा व राज्यसभा सांसदों (आप) का अलग अंदाज नजर आया। आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसदों ने आज सदन में किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल (Jagjit Singh Dallewal) के समर्थन में आवाज उठाने का काम किया।

Punjab Municipal Polls के लिए सत्तरुढ़ दल AAP ने झोंकी ताकत! क्या 5 नगर निगमों में लहराएगा विजय पताका?

Punjab Municipal Polls: पंजाब की सत्तारुढ़ दल आम आदमी पार्टी (AAP) पूरे दमखम के साथ नगर निगम चुनाव के लिए जुट गई है। बता दें कि आप के सत्ता में आने के बाद पंजाब में पहली बार नगर निगम (Punjab Municipal Polls) के चुनाव हो रहे हैं।

Arvind Kejriwal: महिला अदालत में महिलाओं की सुरक्षा पर उठे सवाल! नारी सशक्तिकरण की दिशा में AAP सुप्रीमो की एक और पहल

Arvind Kejriwal: महिलाओं की सुरक्षा दिल्ली सरकार की प्रथम प्राथमिकता रही है। यही वजह है कि लगभग दशक भर से दिल्ली सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी (AAP) ने महिलाओं की हित का ख्याल रखते हुए कई कदम उठाए हैं।

Punjab Municipal Polls: CM Mann के नेतृत्व में AAP ने चुनाव अभियान को दिखाई हरी झंडी! दमखम के साथ शुरू किया प्रचार

Punjab Municipal Polls: पंजाब में नगर निगम चुनाव का बिगुल बज चुका है। एक ओर सत्तारुढ़ दल आम आदमी पार्टी (AAP) है। तो वहीं बीजेपी, कांग्रेस व शिरोमणी अकाली दल के रूप में कुछ अन्य खेमे भी चुनावी मैदान मे हैं।

Delhi Excise Policy Case: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को दिल्ली आबकारी नीति मामले में न्यायालय से झटका मिला है। न्यायालय ने शुक्रवार को केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) की तरफ से दर्ज मामले में उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी है। सूत्रों की मानें तो मनीष सिसोदिया अब दिल्ली हाईकोर्ट में अपील करेंगे।

26 फरवरी को सीबीआई ने किया था गिरफ्तार

गौर हो कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। सिसोदिया को लंबी पूछताछ के बाद केंद्रीय जांच एजेंसी ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने भी दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम सिसोदिया से पूछताछ की थी। इस पूछताछ के बाद ईडी ने सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था।

ये भी पढ़ें: CM Mann on Amritpal Surrender: सीएम मान बोले- ‘अगर अमृतपाल सरेंडर करता है तो कोई टॉर्चर नहीं किया जाएगा’

सिसोदिया ने रखी थी अपनी बात (Delhi Excise Policy Case)

केंद्रीय जांच एजेंसी की दलील से पहले मनीष सिसोदिया ने कोर्ट में अपनी जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान अपनी बात रखी थी। उन्होंने कहा था कि उन्हें हिरासत में रखने से CBI का मकसद पूरा नहीं होगा। सिसोदिया ने कहा था कि मामले में पहले ही सभी रिकवरी की जा चुकी हैं। साथ ही कहा था कि मैंने सीबीआई जांच में पूरा सहयोग किया है। जब बुलाया गया तब हाजिर हुआ।

सीबीआई ने जमानत याचिका का किया था विरोध

इसके बाद केंद्रीय जांच एजेंसी के वकील डीपी सिंह ने पिछले सप्ताह मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका का विरोध किया था। उन्होंने कहा था कि अगर उन्हें जमानत दी जाती है तो वे जांच को प्रभावित कर सकते हैं। साथ ही सीबीआई ने यह भी कहा था कि उनका प्रभाव भी बड़े पैमाने पर है। अगर सिसोदिया को जमानत मिलती है तो वे सबूतों को भी नष्ट कर सकते हैं।

Latest stories