Home ख़ास खबरें दिल्ली के वकीलों ने CM Kejriwal से की मुलाकात, ‘एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट’...

दिल्ली के वकीलों ने CM Kejriwal से की मुलाकात, ‘एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट’ लाने की मांग

0

CM Kejriwal: दिल्ली में वकील हिंसक घटनाओं को लेकर चिंतित है। ऐसे में शनिवार को दिल्ली के सीएम केजरीवाल से जिला न्यायालय बार एसोसिएशन समन्वय समिति के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने दिल्ली सरकार से अपनी सुरक्षा को लेकर प्रोटेक्शन देने की मांग रखी है। प्रतिनिधियों ने सीएम केजरीवाल से 1 अप्रैल को हुए वकील वीरेंद्र कुमार नरवाल की हत्या का भी जिक्र किया है। इस घटना को लेकर प्रतिनिधियों ने बताया की वह अब अपनी सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित है। ऐसे में वकीलों ने मांग की है कि उनकी सुरक्षा के लिए दिल्ली सरकार ‘दिल्ली एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट’ लाए।

सीएम केजरीवाल ने दिया ये भरोसा

 

प्रतिनिधियों ने शनिवार को जब अपनी बात सीएम केजरीवाल के सामने रखा तो सीएम ने भी इस बात को गहराई से सुना। इसके बाद सीएम ने वकीलों को पूरा भरोसा दिलाया की दिल्ली सरकार की तरफ से उनकी हर संभव मदद किया जाएगा। सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “आज ज़िला अदालतों की बार एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल से मिला। हाल की एक घटना से दिल्ली में वकील साथी अपनी सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित हैं और एक ‘एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट’ की माँग कर रहे हैं। मेरा वादा है- दिल्ली सरकार के अधिकार क्षेत्र में हम सभी वकील साथियों की हर संभव मदद करेंगे।”

जिला न्यायालय बार एसोसिएशन समिति के प्रतिनिधियों ने सुरक्षा के लिए सीएम केजरीवाल को एक मांग पत्र भी दिया। इस मांग पत्र में वकीलों ने लिखा है कि देश की न्याय प्रणाली में वकील भी अभिन्न अंग है। ऐसे में उन्हें अभी तक किसी भी तरह की सुरक्षा नहीं प्रदान की गई है साथ ही सरकार की तरफ से किसी भी तरह का विशेषाधिकार भी नहीं दिया गया है। वहीं पुलिस के लोगों और न्याय पालिका के लोगों को सभी तरफ की सुरक्षा प्रदान की गई है। सरकार को वकीलों की भी सुरक्षा का भी ध्यान रखना चाहिए।

वकीलों ने मुख्यमंत्री केजरीवाल के सामने रखी अपनी बात

दिल्ली के वकीलों ने सीएम केजरीवाल से मुलाकात के समय कहा कि पिछले कुछ समय से वकीलों के साथ हो रहे लगातार हिंसक मामले बढ़ गए है। दिल्ली के वकीलों को अदालत के अंदर और बाहर डराने धमकाने साथ ही उनकी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की ये घटनाएं अनवरत कई सालों से होती आ रही है। लेकिन अब वकीलों के ऊपर भी झूठे आरोप भी लगने लगे हैं। ऐसे में सरकार को वकीलों पर भी ध्यान देना चाहिए।

इसे भी पढ़ें:UP Politics: निकाय चुनाव से पहले CM Yogi ने दिया करोड़ों का तोहफा, पाकिस्तान को लेकर कह दी ये बात

दिल्ली एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट हो पारित 

वकीलों के प्रतिनिधियों ने सीएम केजरीवाल से ये मांग की है कि सरकार की तरफ से वकीलों को भी सुरक्षा प्रदान की जाए। इसके साथ – साथ वकीलों ने इसको लेकर कड़े कानून बनने की मांग भी की है। इस तरह के अपराध को गैर जमानती अपराध की श्रेणी में रखा जाए। बता दें कि वकीलों पर हो रहे हिंसा हमले और गिरफ्तारी को लेकर समन्वय समिति काफी समय से दिल्ली एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को पारित करने की मांग सरकार कर रहा है। यह एक्ट वकीलों की पूरी तरह से सुरक्षा प्रदान करेगा साथ ही बिना किसी भय के उनकी जिम्मेदारियों को निभाने में मदद करेगा।

इसे भी पढ़ें:Karnataka Election 2023: कांग्रेस उम्मीदवारों को सख्त हिदायत, PM Modi पर सीधे कमेंट करने से बचें!

Exit mobile version