Delhi Liquor Scam: दिल्ली शराब नीति मामले में दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आज राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। जहां उनकी न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने सिसोदिया को 17 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया है।
Rouse Avenue Court extends judicial custody of Delhi's former Deputy Chief Minister Manish Sisodia till April 17, 2023, in CBI's case related to alleged irregularities in the now-scrapped excise policy. pic.twitter.com/3DoBqQgwQj
— ANI (@ANI) April 3, 2023
सीबीआई ने कोर्ट में क्या कहा (Delhi Liquor Scam)
राउज एवेन्यू कोर्ट में सीबीआई की ओर से पब्लिक प्रॉसिक्यूटर ने कोर्ट को बताया कि अभी जांच अहम मोड़ पर है। जांच का हवाला देकर उन्होंने न्यायिक हिरासत बढ़ाने की मांग की।इसके पहले मार्च महीने में दिल्ली की विशेष सीबीआई अदालत ने पूर्व डिप्टी सीएम की जमानत याचिका खारिज कर दी थी।
ये भी पढ़ें: CM Kejriwal Letter to PM Modi: ‘बात पैसे की नहीं है,नीयत की है’…सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
क्या है पूरा मामला
गौर हो कि दिल्ली शराब नीति में भ्रष्टाचार के आरोप में केंद्रीय जांच एजेंसी ने दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। इसके बाद 28 फरवरी को सिसोदिया ने उप मुख्यमंत्री पद सहित सभी मंत्री पदों से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय ने भी जेल में ही सिसोदिया से करीब आठ घंटे तक पूछताछ की थी। इसके बाद ईडी ने भी मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था। सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।
साहेब जेल में डालकर मुझे कष्ट पहुँचा सकते हो,
मगर मेरे हौसले नहीं तोड़ सकते,
कष्ट अंग्रेजो ने भी स्वतंत्रता सेनानियों को दिए,
मगर उनके हौसले नहीं टूटे।
– जेल से मनीष सिसोदिया का संदेश
— Manish Sisodia (@msisodia) March 11, 2023
ये किया था ट्वीट
वहीं, गिरफ्तारी के बाद मनीष सिसोदिया के ट्विटर अकाउंट से अब तक दो ट्वीट किया गया है। पहले ट्वीट में लिखा- ‘आज तक सुना था कि देश में स्कूल खुलते हैं तो जेल बंद होते है; लेकिन अब इन लोगो ने तो देश में स्कूल खोलने वालों को ही जेल में बंद करना शुरू कर दिया।’ इसके बाद 11 मार्च को दूसरा ट्वीट किया गया। उसमें लिखा- ‘साहेब जेल में डालकर मुझे कष्ट पहुंचा सकते हो, मगर मेरे हौसले नहीं तोड़ सकते, कष्ट अंग्रेजों ने भी स्वतंत्रता सेनानियों को दिए, मगर उनके हौसले नहीं टूटे। – जेल से मनीष सिसोदिया का संदेश।’
आज तक सुना था कि देश में स्कूल खुलते हैं तो जेल बंद होते है; लेकिन अब इन लोगो ने तो देश में स्कूल खोलने वालों को ही जेल में बंद करना शुरू कर दिया।#ManishSisodia
— Manish Sisodia (@msisodia) March 8, 2023