Delhi Mayor Election: दिल्ली के मेयर चुनाव की तारीख सामने आ गई है। पिछले कई दिनों से इसको लेकर कयास लगाए जा रहे थे। ताजा जानकारी के अनुसार 26 अप्रैल को मेयर चुनाव होने की संभावना है। निवर्तमान मेयर शैली ओबेरॉय ने एमसीडी मेयर चुनाव करवाने के लिए 26 अप्रैल का प्रस्ताव (Delhi Mayor Election) रखा है। एलजी विनय सक्सेना के पास ये प्रस्ताव भेजा जाएगा। गौर हो कि 31 मार्च 2023 को वर्तमान मेयर का कार्यकाल समाप्त हो चुका है।
‘अप्रैल महीने में चुनाव करवाना जरूरी होता है’
चुनाव की नई तारीख सामने आने के बाद दिल्ली सरकार में मंत्री और एमसीडी में मनोनीत सदस्य सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अप्रैल महीने में चुनाव करवाना जरूरी होता है। 26 अप्रैल की तिथि तय हुई है। अब इसका प्रस्ताव एलजी विनय सक्सेना के पास भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होगा, ऐसी उम्मीद है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर उपराज्यपाल के कार्यालय से अगर नियम का पालन किया जाएगा तो चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होगा।
ये भी पढ़ें: Karnataka Election 2023: कांग्रेस ने पूर्व सांसद बीएन चंद्रप्पा को बनाया कार्यकारी अध्यक्ष
‘सदन में गैरकानूनी काम करने की कोशिश हुई थी’
सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछली बार सदन में गैरकानूनी काम करने की कोशिश की गई थी। संविधान के खिलाफ एल्डरमैन से वोट डलवाने की कोशिश की गई। इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा था कि यह गलत हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस बार सही इंसान को प्रोटेम मेयर बनाया जाए।
एमसीडी का चुनाव रहा था विवादित
गौर हो कि एमसीडी मेयर चुनाव पिछली बार काफी विवादित रहा था। विवादों के बावजूद मेयर चुनाव करवाया गया। लेकिन एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव अभी तक नहीं हो पाया है। 24 अप्रैल को इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई भी होनी है। सभी को उच्च न्यायालय के फैसले का इंतजार है।