Friday, November 22, 2024
Homeदेश & राज्यदिल्लीDelhi MCD Budget 2023: बजट पर चर्चा के लिए बुलाई बैठक, AAP...

Delhi MCD Budget 2023: बजट पर चर्चा के लिए बुलाई बैठक, AAP लाएगी 4 प्रस्ताव

Date:

Related stories

सियासी गहमा-गहमी के बीच Arvind Kejriwal की सधी चाल! ‘AAP’ ने Delhi Assembly Election के लिए जारी की उम्मीदवारों की सूची

Delhi AAP Candidate List: देश में महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों की चर्चा है। इसी सियासी गहमा-गहमी के बीच दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सधी चाल चलते हुए बड़ा कदम उठाया है।

Punjab News: उपचुनाव से पहले मजबूत हुआ AAP का कुनबा, CM Mann की उपस्थिति में कई नेताओं ने थामा पार्टी का दामन

Punjab News: पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होना है। इससे पहले राज्य में सियासी उठा-पटक जारी है। दावा किया जा रहा है कि वर्तमान राजनीतिक समीकरण के हिसाब से पंजाब (Punjab News) की सत्तारुढ़ दल आम आदमी पार्टी (AAP) की दावेदारी मजबूत है।

Punjab By-Election के लिए AAP की झोंकी ताकत! CM Mann के विजय मंत्र को लेकर चुनावी मैदान में उतरे कार्यकर्ता

Punjab By-Election: पंजाब की 4 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बिगुल बच चुका है। चुनाव आयोग (Election Commission) की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक राज्य की डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल (आरक्षित), गिद्दड़बाहा और बरनाला सीट पर 13 नवंबर को मतदान होगा।

Jammu Kashmir में खुला AAP का खाता, डोडा से Mehraj Malik की धाकड़ जीत; CM Bhagwant Mann ने दी बधाई

Jammu Kashmir Election Results 2024: जम्मू-कश्मीर मे दशक भर बाद हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों (Jammu Kashmir Election Results 2024) का ऐलान जारी है।

Delhi MCD Budget 2023: आम आदमी पार्टी (AAP) दिल्ली में आज MCD Budget में 4 जरूरी प्रस्ताव पेश करेगी। इसकी जानकारी सोमवार को आप विधायक और प्रवक्ता दुर्गेश पाठक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। उन्होंने कहा कि इससे कारोबारियों को फायदा मिलेगा। इस दौरान पाठक ने बीजेपी पर भी जमकर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि लोकल और कॉमर्शियल शॉपिंग सेंटर को डीरेगुलाइज करने के नाम पर भाजपा ने कारोबारियों का शोषण किया है।

कारोबारियों को मिलेगी राहत-AAP

दुर्गेश पाठक ने कहा कि इन चार प्रस्ताव के पास होने के बाद कारोबारियों को राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि पहले प्रस्ताव के अनुसार MCD का वकील जुडीशियल कमेटी के सामने व्यापारियों के पक्ष में बात करेगा। साथ ही सीलिंग के पक्ष में भी बात की जाएगी।

ये भी पढ़ें: Best Public Transport Services में दिल्ली विश्व में 35वें पायदान पर, CM Kejriwal ने किया ट्वीट

ये हैं प्रस्ताव (Delhi MCD Budget 2023)

दूसरे प्रस्ताव के अनुसार अब कमिश्नर को हाउस एक आदेश पारित करेगा। इसमें कहा जाएगा कि आगे से किसी भी तरह का नोटिस नहीं भेजा जाए। तीसरे प्रस्ताव के अनुसार जिनको भी कनवर्जन शुल्क के नाम पर नोटिस भेजे गए हैं, उनपर आगे कार्रवाई नहीं की जाए। चौथे प्रस्ताव के अनुसार MCD के पास दिल्ली के लोकल और कॉमर्शियल शॉपिंग सेंटर को नोटिस भेजने का अधिकार नहीं है।

बजट पर चर्चा के लिए बुलाई बैठक

गौर हो कि दिल्ली नगर निगम के बजट पर चर्चा और विचार-विमर्श के लिए आज निगम मुख्यालय में एक विशेष बैठक बुलाई गई है। नियम के मुताबिक 31 मार्च तक दिल्ली नगर निगम का बजट पारित करवाना जरूरी है। दिल्ली नगर निगम ने साल 2023-24 के बजट के लिए 15 फरवरी को करों की तालिका पारित की थी। लेकिन शेष बजट प्रक्रिया पर रोक लगा दिया गया था। इसका कारण स्थाई समिति चुनाव था।

Latest stories