Home ख़ास खबरें Delhi MCD: दिल्लीवासियों के लिए खुशखबरी, MCD की तरफ से प्रॉपर्टी...

Delhi MCD: दिल्लीवासियों के लिए खुशखबरी, MCD की तरफ से प्रॉपर्टी टैक्स में दी गई ये छूट

0

Delhi MCD: दिल्ली में रहने वाले दो करोड़ लोगों के लिए बड़ी खुश खबरी है । एमसीडी की तरफ से शनिवार को प्रॉपर्टी टैक्स को कम कर दिया गया है। बता दें कि पांचवें म्युनिसिपल वैल्यूएशन कमिटी के द्वारा इसको बढ़ाने के लिए सिफारिश की गई थी लेकिन एमसीडी ने संशोधन करके घटा दिया है। एमसीडी के अफसरों के कहना है कि टैक्स संरचना में हुए इस बदलाव से हर तरफ के प्रॉपर्टी टैक्स में अब लोगों को छूट मिलेगी।

कमिटी की तरफ से बढ़ोतरी की हुई थी सिफारिश

बता दें कि पांचवे म्युनिसिपल वैल्यूएशन कमिटी ने कुछ समय पहले 37 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की थी। इसके साथ – साथ प्रॉपर्टी के गुणात्मक फैक्टर में भी बढ़ोतरी की सिफारिश की गई थी। बताया गया था कि गुणात्मक फैक्टर जितना कम होगा टैक्स का अनुपात उतना ही अधिक होता है।

इसे भी पढ़ेंः Bilawal Bhutto India Visit: नाजुक हालात के बीच पाकिस्तानी विदेश मंत्री आएंगे भारत, PM Modi को लेकर दिया था विवादित बयान

आरडब्ल्यूए के द्वारा जताई गई थी आपत्ति

टैक्स बढ़ोतरी को लेकर एमसीडी की तरफ से लोगों वा आरडब्ल्यूए से सुझाव मांगा गया । ऐसे में 461 से ज्यादा आरडब्ल्यूए ने आपत्ति जताई थी। इसके बाद एमसीडी के द्वारा बड़ा बदलाव करते हुए इस टैक्स को घटा दिया गया है। वहीं 37 % तक बढ़ोतरी वाली सिफारिश को भी खारिज कर दिया है।

दिल्ली सरकार के मंत्री ने कही ये बात

इस दर को लेकर दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि दिल्ली नगर निगम के द्वारा करदाताओं को बड़ी छूट प्रदान की गई है। काफी समय से दिल्ली के व्यापारी वर्ग ये मांग कर रहे थे कि व्यवसायिक संपत्ति पर भी उन्हें टैक्स देना पड़ता है । इसकी वजह से उन्हें काफी दिक्कत होती थी ऐसे में अब प्रॉपर्टी पर लगे इस दोगुने टैक्स को घटा दिया गया है।

इसे भी पढ़ेंः दिल्ली मंथन पर Rahul Gandhi पहुंचे मुखर्जी नगर, प्रतियोगी छात्रों से पूछा- और ! कैसी

Exit mobile version