Monday, November 4, 2024
Homeदेश & राज्यदिल्लीDelhi MCD Mayor Election: एक बार फिर शुरू होगा मेयर पर घमासान,...

Delhi MCD Mayor Election: एक बार फिर शुरू होगा मेयर पर घमासान, जानें क्या है चुनावी प्रक्रिया?

Date:

Related stories

Delhi News: Kejriwal सरकार के इस कदम से लाखों बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा, सब्सिडी को लेकर उठाया ये कदम

दिल्ली सरकार की तरफ से बिजली वितरण कंपनियों को मिली सब्सिडी के लेखा परीक्षण कराने के आदेश दिए गए हैं। ये ऑडिट साल 2016-17 से 2021-22 के बीच पिछले 5 सालों का किया जाएगा।

Delhi MCD Mayor Election 2023: हर साल क्यों होते हैं दिल्ली मेयर चुनाव, कल जारी हो सकती है अधिसूचना

दिल्ली के मेयर पद 2023-24 का चुनाव इस महीने की 26 अप्रैल 2023 को हो सकता है। सरकार की तरफ से भेजे गए प्रस्ताव से उम्मीद जताई जा रही है कि इस सप्ताह चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी हो सकता है।

Delhi Free Electricity: बिजली सब्सिडी को लेकर CM केजरीवाल का बड़ा कदम, दिए CAG जांच के आदेश

केजरीवाल सरकार और दिल्ली के उपराज्यपाल के बीच एक बार फिर बिजली सब्सिडी  के मुद्दे पर टकराव होने के आसार बन गए हैं। ऊर्जामंत्री आतिशी ने कहा कि एल जी सक्सेना के द्वारा फ्री बिजली में अड़गा लगाया जा रहा है।  दिल्ली वालों को फ्री बिजली सब्सडी रोकने की साजिश सफल नहीं होने देंगे।

Kejriwal on LG Saxena: केजरीवाल ने LG सक्सेना पर कसा तंज, बोले- ‘वे कोई मेहमान नहीं’

Kejriwal on LG Saxena: सीएम केजरीवाल ने एलजी सक्सेना पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि वे कोई मेहमान नहीं हैं...।

Manish Sisodia के मंत्री पद से Resignation को लेकर खड़े हुए सवाल, जानें क्या है इसकी असल वजह

उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया तथा स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन के इस्तीफे मंजूरी के लिए राष्ट्रपति के पास भेज दिए गए हैं। जहां पता चला कि सिसोदिया के इस्तीफे पर हस्ताक्षर के साथ तारीख अंकित नहीं की गई है। चूंकि सिसोदिया के द्वारा दिए गए इस्तीफे को टाइप किया गया था। जिस पर उनके हस्ताक्षर तो हैं लेकिन तारीख नहीं है। इस वजह से सिसोदिया के इस्तीफे पर सवाल खड़े हो गए है।

Delhi MCD Mayor Election: 31 मार्च को दिल्ली एमसीडी की मेयर शैली ओबेरॉय तथा डिप्टी मेयर इकबाल का कार्यकाल समाप्त हो गया। ऐसे में एक बार फिर से दिल्ली के नए मेयर और डिप्टी मेयर चुने जाने की चुनावी हलचल शुरू होने वाली है। अब एक बार फिर से दिल्ली के एमसीडी चुनाव तय करने की जिम्मेदारी एलजी विनय कुमार सक्सेना पर आ गई है कि इन चुनावों को कैसे और कब शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना है। दिल्ली के मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव सामान्यतः अप्रैल माह में ही कराए जाते हैं। इसको देखते हुए कल से अगले 1-2 हफ्ते में इन चुनावों को कराने की प्रक्रिया शुरू हो सकती है।

जानें क्या है एमसीडी मेयर चुनावों की प्रक्रिया

बता दें दिल्ली एमसीडी एक्ट के मुताबिक एमसीडी का साल 1अप्रैल से शुरू होकर 31 मार्च तक रहता है। इसके बाद हर साल 1 अप्रैल से शुरू होने वाले एमसीडी सत्र के लिए मेयर, डिप्टी मेयर तथा 6 सदस्यीय स्थाई समिति के चुनाव कराए जाते हैं। इसी कारण वर्तमान मेयर और डिप्टी मेयर का कार्यकाल सिर्फ 38 दिनों में खत्म हो गया। इससे पहले इनके चुनाव को लेकर दिसंबर 2022 से तीन बार हंगामें के कारण चुनाव स्थगित हुआ था। एमसीडी एक्ट के मुताबिक मेयर के पद के लिए पहले साल महिलाओं के लिए,दूसरी साल सामान्य वर्ग के लिए, तीसरे साल अनुसूचित जाति के लिए,चौथे और पांचवे साल फिर से सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित होता है।

ये भी पढे़ं: Amit Shah in Bihar: तनाव और हिंसा के बीच नवादा में चुनावी बिगुल फूकेंगे गृह मंत्री, इन जिलों

स्थाई समिति का चुनाव नहीं होगा

बता दें इस बार एमसीडी स्थाई समिति का चुनाव नहीं होगा,क्योंकि नियम के मुताबिक पिछली बार चुने गए 6 स्थाई सदस्यों की चुने जाने की प्रक्रिया तो पूरी हो गई थी। लेकिन चुनाव परिणाम रोक दिए गए थे। जिसका मामला दिल्ली हाई कोर्ट में लंबित है। नियम के मुताबिक एमसीडी स्थाई समिति के सदस्यों का कार्यकाल जब से शुरू होगा, जब उन्हें कोर्ट के द्वारा निर्वाचित घोषित कर दिया जाएगा। इसलिए इस चुनाव प्रक्रिया में केवल मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव संपन्न होगा। जिसके तहत सबसे पहले पार्षदों को नामांकन करने की तारीखों का निर्धारण किया जाएगा। इसके बाद एलजी सक्सेना एक बार फिर से सदन का पीठासीन अधिकारी तय करेंगे। फिर निगम एक प्रस्ताव पारित करेगा। जिस पर अंतिम फैसला एलजी लेंगे।

ये भी पढे़ं: Right to Health को लेकर राजस्थान में चिकित्सकों का प्रदर्शन जारी, CM Gehlot ने RSS पर लगाया भड़काने का आरोप

Hemant Vatsalya
Hemant Vatsalyahttp://www.dnpindiahindi.in
Hemant Vatsalya Sharma DNP INDIA HINDI में Senior Content Writer के रूप में December 2022 से सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने Guru Jambeshwar University of Science and Technology HIsar (Haryana) से M.A. Mass Communication की डिग्री प्राप्त की है। इसके साथ ही उन्होंने Delhi University के SGTB Khalasa College से Web Journalism का सर्टिफिकेट भी प्राप्त किया है। पिछले 13 वर्षों से मीडिया के क्षेत्र से जुड़े हैं।

Latest stories