Delhi Metro Time on Holi 2024: 25 मार्च को पूरे देशभर में रंगों का महापर्व होली धूमधाम से मनाया जाएगा। होली को लेकर अभी से ही लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। लेकिन अगर आप दिल्ली-नोएडा और गाजियाबाद सहित NCR में रहते हैं और होली के दिल मेट्रो से यात्रा करने की सोच रहे हैं तो होली के दिन घर से निकलने से पहले इसका सही समय जरुर जान लें।
होली पर नहीं चलेगी दिल्ली मेट्रो
क्योंकि दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने सोशल मीडिया पर होली के दिल के मेट्रो का समय Delhi Metro Time on Holi 2024 शेयर किया है। इसके साथ ही बताया है कि, रैपिड मेट्रो , एयरपोर्ट एक्सप्रेस और दिल्ली मेट्रो दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से चलेंगी। इससे पहले आप इन ट्रेनों में यात्रा नहीं कर सकेंगे। ऐसे में आपका प्लान मेट्रो से यात्रा करने का है तो घर से समय देखकर ही बाहर निकलें। होली के दिन सुबह के समय मेट्रो नहीं चलेगी। इसलिए इस समय मेट्रो से यात्रा नहीं कर सकेंगे। मेट्रो की सभी लाइन्स बंद रहेंगी।
Delhi Metro Time on Holi यहां जानें
Delhi Metro Rail Corporation की तरफ से एक्स पर लिखा गया, ‘होली के दिन सुबह के समय मेट्रो नहीं चलेगी। इसलिए इस समय मेट्रो से यात्रा नहीं कर सकेंगे। मेट्रो की सभी लाइन्स बंद रहेंगी।’ इसलिए असुविधा से बचने के लिए अन्य वाहनों से यात्रा करें।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।