Delhi MLA Salary Hike: दिल्ली में मंत्रियों और विधायकों का वेतन बजट सत्र 2023 के शुरू होने से पहले ही बढ़ा दिया गया है। जहां सामान्य विधायकों का वेतन 54 हजार से बढ़ाकर 90 हजार ही हुआ, वहीं दिल्ली के सीएम, मंत्रियों, स्पीकर तथा नेता प्रतिपक्ष को वेतन के रूप में 72 हजार से बढ़कर अब 1 लाख 70 हजार रुपए मिलेंगे। यह बढ़ी हुई सैलरी 14 फरवरी 2023 से लागू मानी जाएगी। राष्ट्रपति से प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद दिल्ली सरकार की ओर से अधिसूचना जारी की गई है।
12 साल बाद हुई वेतन बढ़ोतरी
आपको बता दें पिछले साल जुलाई 2022 को दिल्ली विधानसभा में जनप्रतिनिधियों के वेतन बढ़ोतरी के संबंध में प्रस्ताव पारित किए गए थे। विधानसभा ने तब 5 अलग अलग विधेयक पारित कर गृह मंत्रालय को भेजे थे। अब जाकर पारित प्रस्ताव पर विचार के बाद 14 फरवरी 2023 को राष्ट्रपति की मंजूरी दे दी गई। इसके बाद विधि, न्याय एवं विधायी कार्य विभाग ने इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी है। इस तरह 12 साल बाद दिल्ली के विधायकों की वेतन बढ़ोतरी हुई है। मंजूरी के बाद विधायकों के वेतन में 66 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ साथ विधायकों को अब हर कार्यकाल में एक लैपटॉप, एक प्रिंटर और एक मोबाइल खरीदने के लिए अतिरिक्त 1 लाख रुपए दिए जाएंगे।
तब और अब विधायकों का वेतन-भत्ता-
बेसिक वेतन
पहले-12,000 अब-30,000
विधानसभा भत्ता पहले-18,000 अब-25,000
किराया भत्ता पहले-6,000 अब-10,000
टेलिफोन भत्ता पहले-8,000 अब-10,000
सचिवालय भत्ता पहले-10,000 अब-15,000
कुल पहले-54,000 अब-90,000
मुख्यमंत्री,मंत्रियों,स्पीकर और नेता विपक्ष का वेतन-भत्ता-
वेतन पहले-20,000, अब-60,000
विधानसभा भत्ता पहले-8,000, अब-30,000
सत्कार भत्ता पहले-4,000, अब-10,000
दैनिक भत्ता पहले 1,000, अब-1,500
कुल पहले- 72,000, अब-1,70,000
ये भी पढ़ें: Punjab News: IPS अधिकारी संग शादी रचाएंगे पंजाब के शिक्षामंत्री बैंस, जानें कौन हैं ज्योति