Delhi News: ओला-उबर जैसे एग्रीगेटर्स व डिलीवरी सेवा प्रदान करने वाली कंपनियों को नियमों के तहत लाने के लिए बनाई गई योजना को दिल्ली सरकार ने मंजूरी दे दी है। मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस योजना के प्रस्ताव की फाइल को मंजूर करने के बाद आगामी प्रक्रिया के लिए LG वीके सक्सेना के पास भेज दिया है।
LG से मंजूरी मिलने के बाद दिल्ली परिवहन विभाग इस योजना पर लोगों का फीडबैक लेगा। जिसके बाद इसे अंतिम रूप देकर लागू कर दिया जाएगा। दिल्ली मोटर व्हीकल्स एग्रीगेटर स्कीम 2023 को मंजूरी देते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह स्कीम दिल्ली में एग्रीगेटर्स और डिलीवरी सर्विस प्रदाताओं को एक नियम के दायरे में लाकर रेगुलेट करने की नींव रखती है।
‘यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देगी ये योजना‘
CM अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि यह योजना यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देती है और समय पर शिकायत के निस्तारण को सुनिश्चित करती है। साथ ही लोगों को इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने के लिए बढ़ावा देती है। CM ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों और इलेक्ट्रिक बाइक टैक्सी को बढ़ावा देने से सरकार को दिल्ली में प्रदूषण स्तर को कम करने में भी मदद मिलेगी। साथ ही दिल्ली में रोजगार और आर्थिक विकास के नए अवसर भी पैदा होंगे।
‘पैदा होंगे व्यापार और रोजगार के नए अवसर’
उन्होंने कहा कि मोटर व्हीकल्स एग्रीगेटर स्कीम 2023 उस व्यक्ति और संस्था पर लागू होगी, जो किसी भी तरह के डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक या अन्य माध्यम से संचालित होती हैं और यात्रियों को लाने-ले जाने का काम करती है। इसी के साथ वो ई-कॉमर्स इकाई या अन्य संस्था भी इस योजना के दायरे में आएंगी, जो कोई भी उत्पाद, कूरियर, पैकेज या पार्सल को भेजने के लिए डिलीवरी सेवा का इस्तेमाल करती हैं। इस योजना में उपभोक्ताओं की शिकायत का समय पर निस्तारण करने पर बल दिया गया है। उन्होंने कहा कि इससे व्यापार और रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।
चरणबद्ध तरीके से कन्वर्ट होंगे वाहन
यह भारत में पहली ऐसी ऐतिहासिक पहल होगी, जहां राज्य सरकार कॉमर्शियल वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहनों में परिवर्तित करने की शुरुआत करेगी। यह योजना पुराने वाहनों को नए इलेक्ट्रिक वाहनों में परिवर्तित करने के लिए चरणबद्ध तरीका प्रदान करती है। इस योजना को लागू करते समय किसी की भी आजीविका पर संकट न आए, इसलिए इसे चार साल की अवधि में किया जाएगा, जो शामिल होने वाले नए वाहनों के प्रतिशत पर लागू होगा।
‘सरकार ने हासिल की उपलब्धि’
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत का कहना है कि दिल्ली सरकार ने दिल्ली मोटर व्हीकल्स एग्रीगेटर स्कीम के साथ आज एक और उपलब्धि हासिल की है। भारत में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब दिल्ली सरकार, दिल्ली में एग्रीगेटर को अपनी फ्लीट को इलेक्ट्रिक में परिवर्तित करने के लिए एक टारगेट दे रही है। साथ ही, सरकार दिल्ली में एग्रीगेटर्स और डिलीवरी सर्विस प्रोवाइडर्स को रेगुलेट करने जा रही है। दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन का ऐसा सिस्टम तैयार किया जा रहा है, जिससे प्रदूषण को कम करने के साथ ही यात्रियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सके।
ये भी पढ़ें: Delhi News: दिल्ली में और मजबूत होगा स्कूली बच्चों का सुरक्षा घेरा, MCD ने तैयार किया ये प्लान