Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश स्कूल बंद, यातायात प्रतिबंध! Orange Alert के बीच Delhi-NCR में AQI खतरनाक...

स्कूल बंद, यातायात प्रतिबंध! Orange Alert के बीच Delhi-NCR में AQI खतरनाक स्तर के पार; क्या है IMD की रिपोर्ट?

Delhi-NCR Pollution: दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में जारी ऑरेंज अलर्ट के बीच AQI खतरनाक स्तर के पार पहुंच गया है। वायु प्रदूषण के कारण स्कूल, कॉलेज, यातायात संचालन, व्यापार समेत अन्य कई प्रतिष्ठान प्रभावित हुए हैं।

0
प्रतीकात्मक तस्वीर

Delhi-NCR Pollution: दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण की मार है। राजधानी के साथ एनसीआर के अलग-अलग हिस्सें गैस चैम्बर बने हैं। स्थिति इतनी बुरी है कि लोगों को सांस तक लेने में दिक्कत हो रही है। सांस संबंधी या अन्य कुछ बिमारीयों से जूझ रहे लोग तो वैसे भी एहतियात के तौर पर तमाम नुस्खे अपना रहे हैं। इसी बीच दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR Pollution) में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) का ताजा आंकड़ा सामने आया है। इसके तहत दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में AQI खतरनाक स्तर को पार कर चुका है।

एहतियात के तौर पर राजधानी व एनसीआर (Delhi-NCR) के विभिन्न हिस्सों में ऑरेंज अलर्ट जारी है। स्कूल, यातायात, व्यापार समेत अन्य कई प्रतिष्ठान वायु प्रदूषण (Air Pollution) के कारण प्रभावित हैं। सवाल ये है कि दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का हाल कब तक ऐसा ही रहेगा? क्या इसमें कुछ सुधार होने की संभावना है? ऐसे में आइए हम आपको सभी सवालों का जवाब देने की कोशिश करते हैं और साथ ही बताते हैं कि मौसम विभाग (IMD) की ओर से ताजा हालात को लेकर क्या रिपोर्ट जारी किए गए हैं?

Delhi-NCR Pollution- स्कूल बंद, यातायात प्रतिबंध!

बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में स्थित स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। कक्षा 10वीं और 12वीं को छोड़ शेष सभी क्लास में पढ़ने वाले बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लासेस की शुरुआत की गई है। इसके अलावा सभी सरकारी और निजी दफ्तरों के लिए भी एडवाइजरी जारी किया गया है ताकि लोगों को प्रदूषण के कहर से बचाया जा सके।

स्कूल के अलावा प्रदूषण का असर यातायात संचालन पर भी पड़ा है। दिल्ली-एनसीआर में एहतियात के तौर पर ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP-4) लागू कर दिया गया है। इसके तहत CNG-इलेक्ट्रिक और BS VI डीजल ट्रकों के अलावा शेष किसी भी ईंधन से चलने वाले वाहनों को दिल्ली-एनसीआर में घुसने की इजाजत नहीं होगी। वहीं इलेक्ट्रिक मोड, सीएनजी और BS VI डीजल के अलावा अन्य ईंधन से चलने वाले सभी कमर्शियल वाहनों की एंट्री तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित है।

Orange Alert के बीच Delhi-NCR में AQI खतरनाक स्तर के पार!

वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके बीच दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) खतरनाक स्तर के पार है। AQICN.ORG साइट पर दर्ज जानकारी के मुताबिक आईटीआई जहांगिरपुरी में सोमवार को सुबह 11 बजे तक के आंकड़े के मुताबिक एक्यूआई 999 पर पहुंच चुका है। वहीं आरके पुरम में एक्यूआई 909 तो जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम के आस-पास ये आंकड़ा 791 पर पहुंच चुका है।

नोएडा सेक्टर 62 में एक्यूआई 752, सेक्टर 116 में 366 पर पहुंच चुका है। गाजियाबाद की बात करें तो संजय नगर में एक्यूआई का आंकड़ा 487 और वसुंधरा में 434 पर है। हरियाणा के गुरुग्राम में एक्यूआई 347 और विकास सदन गुरुग्राम में एक्यूआई 450 पर पहुंच चुका है।

नोट– बीतते समय के साथ AQI के आंकड़े में बदलाव होने की संभावना है।

रेल और उड़ान सेवा पर पड़ा प्रदूषण का असर!

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण (Delhi-NCR Pollution) का असर रेल सेवा और उड़ान सेवा पर भी पड़ता नजर आ रहा है। रेलवे की ओर दी गई जानकारी के आधार पर विभिन्न मीडिया संस्थानों द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट की मानें तो नई दिल्ली और आनंद विहार स्टेशन पर आने वाली 28 से ज्यादा ट्रेनें 2 से 9 घंटे की देरी से पहुंचीं हैं।

उड़ान सेवा की बात करें तो दिल्ली से संचालित इंडिगो के कई फ्लाइट्स प्रदूषण के कारण प्रभावित हैं। इंडिगो (IndiGo) की ओर से बीते रात जारी ट्रैवल एडवाइजरी में स्पष्ट किया गया है कि “कोहरे के कारण दिल्ली में दृश्यता प्रभावित हो रही है, जिसके परिणामस्वरूप यातायात धीमा हो सकता है और उड़ान कार्यक्रम में देरी हो सकती है। हम आपकी यात्रा शुरू करने से पहले अतिरिक्त यात्रा समय की अनुमति देने और उड़ान की स्थिति की जांच करने की सलाह देते हैं।”

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के कहर के बीच क्या है IMD की रिपोर्ट?

मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR Pollution) में जारी प्रदूषण के कहर के बीच अपना पूर्वानुमान व्यक्त किया है। आईएमडी रिपोर्ट (IMD Report) में स्पष्ट किया गया है कि आगामी 5 से 6 दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में स्थिति कमोबेश इसी समान नजर आने की संभावना है। यदि तेज हवा के साथ बारिश हुई तो लोगों को प्रदूषण से कुछ हद तक राहत मिल सकती है। हालांकि, फिलहाल एक से दो सप्ताह से बारिश की संभावना भी न के बरारबर है।

Exit mobile version