Delhi NCR Waterlogging Issues: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साथ एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में बीते रात मौसम ने अचानक करवट ली और इन इलाकों में भारी बारिश और तेज हवा का कहर देखने को मिला। बारिश के साथ तेज हवा का झोका भी देखने को मिला जिसके कारण राजधानी व एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में सड़कों पर पेड़-पौधे उखड़े नजर आए। (Delhi NCR Waterlogging Issues)
वर्तमान की बात करें तो भारी बारिश के कारण जलजमाव को देखते हुए दिल्ली में सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। वहीं दिल्ली से ही सब्जी मंडी इलाके में बिल्डिंग गिरने से बड़ा हादसा हो गया जिसकी चपेट में कई लोग आए। इसके अलावा पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके एक महिला और उसके बेटे की नाले में गिरने के कारण मौत हो गई। आइए हम आपको इस रिपोर्ट के माध्यम से दिल्ली-NCR (नेशनल कैपिटल रीजन) में जलजमाव से लेकर अन्य सभी समस्याओं के बारे में विस्तार से बताते हैं।
Delhi NCR में आफत की बारिश!
राजधानी दिल्ली के साथ NCR के अलग-अलग हिस्सों में बीते रात भारी बारिश दर्ज की गई है। इसमें नोएडा, गाजियाबाद व गुरुग्राम के कई इलाके शामिल हैं। भारी बारिश के कारण राजधानी व एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में भारी तबाही मची है और कई जगहों पर भीषण जलजमाव के कारण लोगों को आवागमन ठप हो चुका है।
दिल्ली सरकार की ओर से मामले की गंभीरता को देखते हुए आज सभी स्कूलों को बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं। दिल्ली की शिक्षा मंत्री की ओर से स्पष्ट किया गया है कि भारी बारिश की आशंका को देखते हुए आज सभी निजी व प्राइवेट विद्यालय बंद रखे जाएंगे।
दिल्ली में जमींदोज हुई इमारत
दिल्ली में बीते रात हो रही भारी बारिश के बीच ही सब्जी मंडी इलाके में एक बहुमंजिला इमारत जमींदोज हो गई। इस घटना की सूचना मिलने के साथ ही आनन-फानन में दमकल विभाग ने पांच गाड़ियों को मौके पर भेजकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। जानकारी के मुताबिक जमींदोज हुई इमारत के मलबे में दबने से एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए हिंदू राव अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
भारी बारिश के कारण कई लोगों की मौत
दिल्ली व एनसीआर के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश के कारण ही कई लोगों की मौत होने की खबर है। जानकारी के मुताबिक पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में सड़क किनारे निर्माणाधीन नाली में गिरने से एक महिला और उसके मासूम बेटे की मौत हो गई। इसके अलावा गुरुग्राम में भारी बारिश के बाद हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत का मामला सामने आया तो वहीं ग्रेटर नोएडा के दादरी इलाके में दीवार गिरने से 2 लोगों की मौत होने की खबर मिली।